आज हम आपको इस Blog में "Safer Internet Day" के बारे में बताने वाले हैं। Safer Internet Day क्या है और इसको पुरी दुनियां में क्यों मनाया जाता है। इसके साथ ही हम Safer Internet Day से जुडे हुए ओर भी Facts जानें गए।
आज का युग इंटरनेट का युग है। दुनिया की 78% लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। आज दुनिया का जितना भी काम हो रहा है वह Internet के माध्यम से ही हो रहा है जिसके कारण आज इंटरनेट के दुनिया में लोगों के साथ कई तरह fraud भी हो रहे है।
आज Safer Internet Day के माध्यम से दुनिया के अंदर किस प्रकार से लोगों में जागरुकता लाने का काम किया जा रहा है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
Safer Internet Day क्या है?
दुनिया के अंदर आज जो लोग डिजिटल हो चुके हैं और वह अपने जीवन में 90 प्रतिशत काम इंटरनेट के माध्यम से करते हैं उनकी जागरुकता के लिए Safer Internet Day मनाया जाता है। जितनी तेजी से आज इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है उतनी ही तेजी से दुनिया के अंदर लोगों के साथ धोखा धड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए Safer Internet Day को मनाया जाता है।
Safer Internet Day की कब शुरुआत हुईं ?
Safer Internet Day शुरुआत पहली बार "2004 में यूरोपीय संघ (ईयू) की सेफबॉर्डर परियोजना" की एक पहल के रूप में हुई थी। इसके बाद 2005 से इसे आधिकारिक रूप से इसे दुनियां में मनाया लगा। आज, 150 से अधिक देश वैश्विक स्तर पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाते हैं।
भारत में इन्टरनेट के इस्तेमाल को लेकर OLX ने जारी की रिपोर्ट
OLX द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक "भारतीयों के इंटरनेट उपयोग की आदतों पर covid महामारी की वजह से भारतीयों के इंटरनेट उपयोग में 55% की वृद्धि हुई है और इसके कारण 68% भारतीय साइबर धोखाधड़ी के मामलों में भी वृद्धि हुई है"।
OLX की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 61% भारतीय इंटरनेट यूजर्स को कुछ ऐप का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया. इसके अलावा, 45% यूजर्स ने कहा कि वे किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब तक आप उसको अच्छी तरह से वेरीफाई नहीं कर लेते तब तक किसी के साथ उसका लिंक शेयर ना करें।
मोबाइल नंबर जरुरी सुरक्षा को बनाए रखें
जो मोबाइल नंबर आपका किसी आधार कार्ड या किसी अन्य दस्तावेज के साथ जुड़ा हुआ है और आपके नंबर पर अलग-अलग तरह के नए-नए मैसेज आ रहे हैं तो आप उनकी जांच करें।
ध्यान रखें कि अगर आपके फोन को किसी की कोई कॉल आती है और आपसे OTP को पूछा जा रहा है तो आप उसको बिल्कुल ना बताए।
इससे आप आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं और परिवार के अन्य सदस्य को भी सुरक्षित कर सकते हैं।
पासवर्ड को वेरीफाई करे ( Password ko Varyfiy Kre )
अगर आप कंप्यूटर मोबाइल आदि का इस्तेमाल करते हैं और उनमें आपके महत्वपूर्ण दस्तावेज आती मौजूद है। तब आपको इनकी सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपने मोबाइल कंप्यूटर आदि सुरक्षा को मजबूर करना चाहिए।
अपने Apps और सॉफ्टवेयर अपडेट करे
गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक "दुनिया में 28% लोग कभी भी अपने सॉफ्टवेयर और एप्स को अपडेट ही नहीं करते। जिसके कारण जो नए सुरक्षा कवच सॉफ्टवेयर में दिए गए होते हैं वह उनको फोलो जी नहीं कर पाते और अंत में कई सारे फ्रॉड के शिकार होते हैं"।
COVID महामारी के चलते दुनिया के अंदर बहुत New Apps, Application's और सॉफ्टवेयर Develop किए गए। महामारी के दौरान दुनिया में इंटरनेट का उपयोग 50% ज्यादा हुआ है जबकि इसी समय में दुनिया में 40% लोगों के साथ फ्रॉड भी हुआ है।
Online Work और Job वाले फ्रॉड से कैसे बचें
जब आप इंटरनेट पर किसी भी सर्च Engine (Google, Yahoo, Bing)पर ऑनलाइन वर्क और ऑनलाइन job के बारे में सच करें तो आपको ऐसे के सारे ऑनलाइन Work Form Home जैसे काम तो मिल जाएंगे लेकिन के एप्लीकेशन ऐसे भी है कि आप काम तो ढूंढ लेंगे और उनको काम करके दे भी देंगे, लेकिन आपको पैसे कभी नहीं मिलते। ऐसे फ्रॉड से भी अधिक सावधान रहे।
Safer Internet Day तरफ से सुरक्षित इंटरनेट Use करने के Tips
- किसी भी एप्लीकेशन का उपयोग करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जांच करें।
- अगर किसी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के अंदर आपकी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में मांगा जा रहा है तो आप यह सुनिश्चित करें कि वह एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर किस कंपनी और गवर्नमेंट की तरह से चलाया जा रहा है उसके बाद ही आप अपनी महत्वपूर्ण जानकारी को बताएं।
- जब भी किसी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें तो कभी भी अपने पासवर्ड को एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर में Save ना करें।
- अगर आप किसी पैसे कमाने वाले apps का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें और उसके बाद जब आपको लगे कि इस एप्लीकेशन का लिंक दूसरों के साथ भी शेयर करना चाहिए तब ही करें।
- कभी भी रेफर लिंक शेयर ना करें अगर उसके बारे में आप सही से नहीं जानते।
Description
आज हमने इस ब्लॉग आर्टिकल के अंदर सुरक्षित इंटरनेट दिवस के बारे में जाना। कैसे हम सुरक्षित इंटरनेट प्रयोग कर सकते हैं और धोखाधड़ी होने से बस सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं की यह Post आपको बेहद उपयोगी और अच्छी लगी होगी। आपका सहयोग हमें इसी तरह से मिलता रहे, मै यह आशा करता हूं। इस ब्लॉग को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि रह इसका उपयोग करके फ्रॉड होने से बच सकें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.