SEO ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है | SEO Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai in Hindi [Blogging Earning]

  

Table of Contents
Topic:- SEO ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है
  • Introduction
  • Blogging में कितने पैसे हैं?
  • Google Adsense कितना पैसा देता है?
  • Google Adsense का पैसा कैसे और कहां से मिलता है?
  • Google Adsense के पास पैसा कहां से आता है?
  • Blog Article पर कितना पैसा मिलता है?
  • CPC पर कितने पैसे मिलते हैं?
  • क्या काम करें जिससे घर बैठे पैसे कमा सके?
  • पैसा कितना जरूरी है?
  • Blogging किस तरह से करना चाहिए?
  • Online पैसे कैसे कमाते हैं?
  • Questions Answers
  • Description
  • Total Words: 5258
  • Estimated Reading Time: 00:21:26


Introduction

आज हम इस ब्लॉग में जानने वाले हैं कि ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता है। Blogging एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए एक Blogger एक दिन लाखों रुपए कमा सकता है और सिर्फ अकेला ब्लॉगिंग से ही नहीं ब्लॉगिंग के जरिए ऐसे और भी कई रास्ते हैं जिनसे पैसा कमाया जा सकता है।

Blogging में एक रास्ता Google Adsense है जिससे कई ब्लॉगर महीने का करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और इसके अलावा Affiliate Marketing, Free Lancer, Course Sale's और न जाने कितने ऐसे काम है जिनकी मदद से ब्लॉगर अच्छा पैसा कमा रहे हैं आज की तारीख में। तो चलिए आज मैं आपको इसी के बारे में विस्तार से बताता हूं कि ब्लॉगिंग में कितना पैसा है।

Blogging में कितने पैसे मिलते हैं?|How much money do you get in blogging?

जी हां! आपने सही पढ़ा कि ब्लॉगिंग में इतना पैसा मैं आपको बताना चाहता हूं सिर्फ इंडिया के अंदर 15 ऐसे टॉप ब्लॉगर जो दिन में ₹200000 से सात लाख रुपए तक हर रोज सिर्फ भारत में ही कमा रहे हैं यह मैं आपको भारत के ब्लॉगर के बारे में बता रहा हूं।

इनमें जितने भी ब्लॉगर हैं वह एक प्रॉपर Niches के ऊपर काम करते हैं। 

जैसे:-

  • Travelling
  • Government jobs
  • News
  • Health Advisor
  • Today Blogging
  • Study Materials
  • Affiliate Marketing

यह ब्लॉगर एक ही टॉपिक के ऊपर काम करते हैं और लोगों की मदद करते हैं अपने आर्टिकल के जरिए ताकि लोगों की जिस प्रकार की जरूरत है उनको उस प्रकार की सहूलियत दी जाए।

Google Adsense कितना पैसा देता है?|How much does Google Adsense pay?

यह Question सिर्फ जो नया Blogger है उसी के मन में आता है और जो पुराना ब्लॉगर है वह ऐसा Question कभी नहीं करता, क्योंकि उसे पता है कि Google Adsense कितना पैसा देता है।

 और वह इस लिए भी नहीं जानना चाहते क्योंकि वे हर रोज पैसा कमा रहे हैं इसलिए उन्हें यह जानने की बिल्कुल भी जिज्ञासा नहीं है। हां! लेकिन अगर आप New ब्लॉगर हैं तो आप इस चीज के बारे में जरूर जानना चाहेंगे।

Google Adsense Ads की मदद से पैसा देता है। पर कैसे? जब आप अपना ब्लॉग शुरू कर देते हैं और उसके ऊपर अच्छी अच्छी पोस्टिंग डालना स्टार्ट कर देते हैं तो गूगल का एक प्रोग्राम चलता है जिसको हम गूगल ऐडसेंस कहते हैं।

जब आपकी ब्लॉग पर लोग आपकी पोस्ट को पढ़ने के लिए आने लगते हैं और हजारों लाखों की भीड़ में आने लगते हैं तब गूगल गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल आपके ब्लॉग पर दे देता है।

 अब उससे होता यह है कि जो भी बंदा आपकी पोस्ट को पढ़ रहा है उसको सामने आपके पोस्ट से जुड़ी हुई एड्स भी दिखाई जाती है अगर वह व्यक्ति आपकी पोस्ट पर दिखाई जा रही एड्स के ऊपर क्लिक करता है तो उसका पैसा आपको मिलता है यह जरिया है पैसा कमाने का ब्लॉगिंग से।

Google Adsense का पैसा कैसे और कहां से मिलता है?|[How and from where do you get Google Adsense money?]

हां! यह जानना सबसे जरुरी। जब आप अपना ब्लॉग तैयार कर लेते हैं और उसको Internet पे Publish कर देते हैं। इसके बाद आपको Google Adsense के लिए अप्लाई करना होता है। 

जब गूगल Adsense अप्रुवल के लिए अप्लाई कर दिए जाता है तो कुछ समय के अंदर (एक week) आपके ब्लॉक तरफ रुपल Google के द्वारा दे दिया जाता है। इसके बाद आपका एक Google Adsense Account बन जाता है।

इस Adsense Account के जरिए ही Google Adsense Program आपको पैसे आपके अकाउंट में भेजता है।

Google Adsense के पास पैसा कहां से आता है?|[Where does money come from Google Adsense?]

पूरी दुनिया में Google ऐसा प्लेटफार्म है जिसको दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा देखा जाता है और अच्छे से समझा भी जाता है। दुनिया के 60% आबादी Google के ऊपर Search करती हैं।

इसका मतलब यह है कि जितनी ऑडियंस Google के पास है उतनी शायद दुनिया के किसी और Search Engine के पास नहीं है।

दुनिया के जितने भी बड़े बड़े फ्रेंड है जिनका देने के नाम है वह सभी Google Adsense को अपना प्रोडक्ट प्रमोट करनी के लिए पैसा देते हैं और यही कारण है कि Google के पास पैसा आता है।

Blog Article पर कितना पैसा मिलता है?|[How much money do you get on blog articles?]

 यह हर ब्लॉगर के लिए जानना जरुरी होता है कि ब्लॉग आर्टिकल पर कितना पैसा Blogger को दिया जाता है। अपनी एक बहुत अच्छी पोस्ट लिखी और उस पोस्ट को Publish कर दिया।

अब मेन बात यह है कि वह Post कौन से देश में देखी जा रही है और वहां के पैसे की क्या कीमत है। जैसे मान लीजिए अगर आपकी पोस्ट भारत में जा पाकिस्तान में देखी जा रही है तो यहां रुपया चलता है जो डॉलर के मुकाबले बहुत कम है। क्योंकि भारत में 1 डॉलर की कीमत 75 रूपए हैं [अब जब मै पोस्ट लिख रहा हूं, आने वाले समय में कम ज्यादा भी हो सकती हैं] 

अगर यहां पर आपके ब्लॉग के ऊपर दिखाई जा रहे है ads के ऊपर कोई visiter Click करता है तो आपको रूपए का कुछ पैसा ( प्रतिशत) दिया जाएगा। क्योंकि भारत में CPC कम मिलती

 हैं। और अगर यही पोस्ट आपकी अमेरिका जा किसी और कंट्री में देखी जाती है यहां डॉलर मिलता हो और पैसे कि कीमत ज्यादा हो, तो वहां पर आपको CPC बहुत अच्छी मिलती हैं।

CPC पर कितने पैसे मिलते हैं?|[How much money do you get on CPC?]

भारत, पकिस्तान और ऐसे देश यहां रुपया चलता है, वहां की CPC बहुत कम है और अमेरिका और उसके जैसे ऐसे देश जहां डॉलर आदि चलता है वहां की CPC बहुत अच्छी है।

एक Doller मतलब 75 रूपए। मतलब अमेरिका का एक डॉलर और भारत में उसके 75 रूपए मिलते है। [नोट: अब जब मै पोस्ट लिख रहा हूं, आने वाले समय में कम ज्यादा भी हो सकती हैं] 

इसका मतलब आप की एक पोस्ट अगर भारत में देखी जाती है और उसके ऊपर कोई क्लिक करता है तो आपको CPC के मुताबिक $1 का कुछ प्रतिशत दिया जाएगा जैसे 20 रूपए या इस से थोड़ा ज्यादा।

लेकिन अगर आपकी यही पोस्ट अमेरिका जैसे देश में देखी जाती है तो वहां पर आपको $1 और हो सकता है कि 3 डालर तक CPC मिले। 

इसका मतलब आपने एक पोस्ट से भारत के अंदर 20 रुपए यां उससे थोड़ा ज्यादा कमाए जबकि उस पोस्ट से आपने अमेरिका के अंदर एक क्लिक से 250 रूपए या इस से ज्यादा कमाई। 

यह फर्क है सिर्फ पैसे की कीमत का और उसी के हिसाब से CPC मिलती हैं।


क्या काम करें जिससे घर बैठे पैसे कमा सके?|[What work should I do so that I can earn money sitting at home?]

घर बैठे अगर आप कैसे कमाना चाहते हैं तो आज के समय में ऐसे बहुत सारे काम है जिनकी मदर से बहुत सारा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं। उनमें से कुछ काम आपको मैं बता देता हूं जिस से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे online Work कर के हम घर बैठे पैसा कमा सकते।

  • Blogging
  • Content Writer
  • YouTube channel
  • Website Designing
  • Logo Designing
  • Videos Editor
  • Online Work
  • Affiliate Marketing
  • Course Sale
  • How to make Advance Blogging

पैसा  क्यों और कितना जरूरी है?|[Why and how important is money]

अगर आप ब्लॉगर है तो यह बताने की मुझे आपको बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इस बात को आप मुझसे ज्यादा बेहतर जानते हैं लेकिन अगर आप पहली बार इस ब्लॉग पर यह जानने के लिए आए हैं कि पैसा कितना जरुरी है तुम आपको बता देना चाहता हूं जो व्यक्ति मेहनत कर सकता है वही व्यक्ति आज के समय में पैसा कमा सकते।

पैसा कमाना कठिन बिल्कुल नहीं होता। कठिन उनको लगता है जिनके पास कोई टैलेंट नहीं है। अगर आपके पास टैलेंट है तो आप उसका उपयोग करके खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

Blogging किस तरह से करनी चाहिए? 

Blogging करने के कुछ नियम और कुछ असुर होते है। 

जैसे:-

  • मैं Blogging क्यों करू?
  • Blogging से मेरा क्या फ़ायदा होगा ?
  • ब्लागिंग से दूसरों को क्या फायदा मिलेगा ?
  • Blogger क्या होता है?
  • Blogging क्या होती हैं?
  • Blogging के कितने प्रकार ( Type) हैं?

और ऐसे बहुत सारे कारण मन में आती। Blogging सिर्फ एक शब्द है लेकिन इस शब्द को जब गई पहलू से देखेंगे तो हमें समझ आएगा कि आखिरकार ब्लॉगिंग क्या है।


Online पैसे कैसे कमाते हैं?

सबसे पहले जरूरी बात ! अगर आप यह सोच रहे हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास साधन होने ज़रूरी है जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप आदि। इनमें से कोई भी एक साधन आपके पास होना जरूरी है जिस से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकती।

उसके बाद जब आप इंटरनेट की दुनिया में इस बात की खोज करेंगे कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं तो आपको ऐसे बहुत सारे idea मिलेंगे जिनकी मदद से आप पैसे कमाने में सफल हो सकते। 

इसी Post में ऊपर मैने कुछ Idea Share किए है अगर आप इनमें से किसी एक के साथ भी काम करते हैं तो आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।


Blogging Related Questions Answers ?

Q: Google Adsense Program क्या है?

A: Google Adsense Program, Google का हि एक Product है।

Q: CPC क्या होती हैं?

A: Page पर कितनी क्लिक आती हैं और उससे कितने पैसे मिलते है, उसको CPC कहते हैं।

Q: Blog और Wordpress में क्या अन्तर होता है?

A: Blog Blogging सीखना या करने के लिए Free होता है जबकि Wordpress पर सब कुछ खरीदना पढ़ता है।


Description 

दोस्तों आज हमने जाना कि ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता है और उसके साथ हमने ऐसे के सारे Points पर भी बात की जैसे यह पता चला कि ब्लॉगिंग के साथ-साथ और ऐसे कितने साधन है जिससे पैसा कमाया जा सकता है। मैं उम्मीद करता हूं यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आप कोई क्वेश्चन पूछना चाहते हैं तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं यह उम्मीद भी करता हूं कि इस पोस्ट को आप दूसरों के साथ भी शेयर करेंगे।

आपने इस नॉलेज को पाने के लिए अपना कीमती समय इसके लिए दिया इसके लिए मैं आपका अभारी हूं।

Post a Comment

0 Comments