दोस्तों जब मैंने इंटरनेट के ऊपर यह पड़ा "what is Blogger मीनिंग इन हिंदी" तो मैं हैरान था और मैं इस सोच में पड़ गया कि जानने भला आखिरकार क्या जानना चाहता है क्योंकि Blogger तो एक लेखक होता है पर जब मैंने इसके बारे मेंऔर घराई से विचार किया तो समझ में आया की लोग सिर्फ़ यह हि नही जानना चाहते कि ब्लॉगर का meaning क्या हैं वह तो यह जानना चाहते है कि Blogger काम कैसे करता है और वह किस सोचता है। इस प्रकार के प्रश्नों की भीड इंटरनेट पर लगी हुई हैं। आज मैं आपको इसके बारे में बताने वाला और वह भी हिन्दी भाषा के अंदर बड़े आसान शब्दों में।
Blog and Blogger क्या है ?
ब्लॉगर की सोचने की शक्ति बहुत ही अच्छी होती हैं। Blog और Blogger इन दोनों में बहुत ही फर्क है. blog हमारी एक निजी डायरी होती है जिसके ऊपर हम अपनी हर उस बात को लिखते हैं जो हमारे लिए बेहद खास होती है और दूसरों के लिए लाभकारी होती है।
Blogger वह होता है, जो लोगों का मार्गदर्शक होता है। वह एक नई दिशा देता है सबको। Blogger Blog के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम करता है। लेकिन मेरे इतना बताने पर आप एक Blogger के बारे में विस्तार से नहीं जा पाएंगे इसलिए ब्लॉग को पुरा जरूर पढ़ें आई जानते हैं।
आपको यह समझना बेहद जरूरी है कि Blogger सिर्फ एक ब्लॉग लिखने वाला नहीं होता । Blogger एक नायक की तरह होता है जो लोगों को एक दिशा देता है। Blogger एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसके पास ज्ञान का बहुत बड़ा भंडार है।
ब्लॉगर हर रोज दुनिया को कुछ नया सिखाने के लिए हमेशा तैयार रहता है। उसके पास ज्ञान की कोई कमी नहीं होती। आप यह मत सोचिए कि ब्लॉगर का काम सिर्फ लिखना होता है । Blogger ब्लॉग लिखने से पहले बहुत कुछ सीखता है। ब्लॉगर के पास ऐसी जानकारी होती है जो आम लोगों के पास नहीं होती।
TRANDING NOW
How to start a Blog Basic Skills
Blogger की कार्यशेली कैसी होती हैं?
ब्लॉगर हमेशा दूसरों से बिल्कुल कुछ नया और अलग हटकर सोचता है। ब्लॉगर अपने मन में किस प्रकार की कल्पना करता है। इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता आपने यह बात तो जरूर सुनी है की "यहां ना पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि" यह बात बिल्कुल सत्य है और उसी प्रकार एक ब्लॉगर भी सोचता है।
Blogger की मानसिकता कैसी होती है ?
Blogger हमेशा दूसरों की मदद करने वाला होता है। उसकी सोच अच्छी बोल पवित्र होती है और वह हमेशा दूसरों को लाभ ही देता है। आज जो भी ब्लॉगर सफर है वह सभी अच्छे ब्लॉग रही हैं और दूसरों की मदद करने वाले ब्लॉगर ही है।
Blogging करना कितना आसान है?
ब्लॉगिंग करना बिल्कुल उसी तरह है जैसे "दूध से घी हो निकालना" ब्लॉगर बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप देखेंगे तो ब्लॉगर जब किसी विषय के ऊपर अपनी बात को लिखता है तो हर बारीक से बारीक बिंदु का ध्यान रखता है और उस को विस्तार से लिखता है ताकि पढ़ने वाला अपनी परेशानी दूर कर सकें।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई भी Question हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.