Blogger Earning Smart Ideas In Hindi: ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए, तीन बेहतर तरीके, Blog se pese kese kmayen, Tin Behtr Idea

 आज के समय में पैसे की जरूरत किसको नहीं है कोई भी ऐसा एक सिंगल व्यक्ति शायद इस दुनिया में ना हो जिसको पैसे की जरूरत नहीं है क्योंकि पैसा आज के दौर में हर व्यक्ति की जरूरत है इसलिए आज मैं आपको बताने वाला हूं कि हम Blog से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

 पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है अगर आपको सही ट्रैक मिल जाता है क्योंकि पैसे कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको थोड़ी सी नॉलेज रखने की जरूरत है और आप जितनी नॉलेज रखेंगे आप उतनी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

दुनिया में हर एक काम से हम मनचाहा पैसा कमा सकते हैं सिर्फ हमें उसका सही तरीका पता होने की जरूरत होती है और आज आपको उसी के बारे में बताने वाला हूं.

आज मैं आपके साथ ऐसे कई तरीकों के बारे में बात करने वाला हूं जिनसे आप मनचाहा काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं उन सभी Idea's के बारे में।


 पैसे कैसे कमाए Blog से?

दोस्तों जब आप Blog की दुनिया में पांव रखते हैं तब आप दुनिया में मनचाहा पैसा कमाने की भी क्षमता रखते हैं Blog से पैसा कमाना आसान बात नहीं है लेकिन यह बात उतनी भी सही नहीं है क्योंकि आज लाखों ऐसे लोग हैं जो हर रोज लाखों रुपए सिर्फ और सिर्फ Blog Website से ही कमा रहे हैं।


पैसा कमाने में ब्लॉग मदद कैसे करता है ?

जब हम Blogging करते हैं तब हमारे पास पैसा कमाने के मुख्यतः तीन ऑप्शन होते हैं पहला ऑप्शन होता है ऐडसेंस जो हमें गूगल की तरफ से मदद करता है पैसा कमाने में।

 दूसरा ऑप्शन हमारे पास होता है कि हम थर्ड पार्टी एडवर्टाइजमेंट लगाकर अपनी Website से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

 तीसरा ऑप्शन हमारे पास होता है कि हम अपने Blog पोस्ट के ऊपर जो भी कंटेंट डाल रहे हैं उसको बिल्कुल फ्री में ना देख कर उसको कुछ प्राइस पर लोगों को दिया जाए।


Google Adsense अप्रूवल लेने के लिए क्या करें ?

Google Adsense का अप्रूवल लेने के लिए आपको अपनी Website का ढांचा बिल्कुल सही और सरल तरीके से तैयार करना होता है जिसके ऊपर किसी भी प्रकार का ऑब्जेक्शन ना लगाया गया हो और दूसरी अहम और खास बात आपके द्वारा जो भी Post लिखी जाती है वह दूसरी की चुराई हुई ना हो बिल्कुल आपके द्वारा ही लिखी गई होनी चाहिए और एक नए ढंग से लिखी गई होनी चाहिए।

उसके बाद जब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करेंगे तब Google Adsense टीम आपकी Website को 15 से 20 दिन के लिए अच्छी तरह से चेक करती है कि आपने जो पोस्ट डाली है वह किस तरह की है क्या वह लोगों को उनकी Help कर सकती हैं या फिर कोई ऐसी Post तो नहीं डाली जिससे समाज का इनरोलमेंट खराब हो।

इस प्रकार से आपकी Website को हर तरफ से चेक किया जाता है और जब आपकी Website बिल्कुल अच्छी तरह से तैयार होती है उसके बाद ही Google Adsense आपको गूगल ऐडसेंस की अप्रूवल देता है।


Google Adsense पैसे कैसे देता है ?

जब आप Blogging करते हैं और आपकी Blog Website के ऊपर काफी अच्छी खासी पोस्ट Upload हो जाती हैं तब आपके पास एक ऑप्शन होता है कि आप अब Google Adsense की मदद से पैसे कमा सकें उसके लिए आपको करना क्या होता है कि आपकी जब Website बिल्कुल अच्छी तरह से बनकर तैयार हो जाती है तब आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं कि आप मेरी Website के ऊपर एडवर्टाइजमेंट भी दिखाएं।


जब आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है और आपकी Blog Website के ऊपर Ads दिखने लग जाते हैं तो जो भी विजिटर आपकी पोस्ट को पढ़ने के लिए आएगा और उसको वह एडवर्टाइजमेंट दिखेगी अगर उसको वह एडवर्टाइजमेंट अच्छी लगेगी तो वह उसके ऊपर Click करेगा अगर वह क्लिक करेगा तो उसके जितने भी पैसे होंगे Google Adsense आपके Account में डाल देता है।


क्या है Thard Party एडवर्टाइजमेंट? 

Thard Party एडवर्टाइजमेंट आपके लिए काफी लाभदायक होता है इससे आप मनचाहा पैसा कमा सकते हैं Thard Party का मतलब होता है कि आप किसी तीसरे पर्सन की एडवरटाइजमेंट करते हैं जैसे:-

  जैसे मान लीजिए "किसी व्यक्ति ने अपनी कोई New कंपनी बनाई है और वह चाहता है कि मैं इसकी Ads करूं तो वह आपसे संपर्क करता है कि आप मेरी कंपनी के बारे में लोगों को बताइए तो आप उसकी कंपनी की एक ऐड तैयार करते हैं और अपनी Website के ऊपर लगा देते हैं उस से क्या होगा कि जितने भी लोग उस ads के ऊपर Click करेंगे आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जो आपने एडवर्टाइज सर से लिया है उन पैसों का कुछ हिस्सा जो आपकी ऐड को Click कर रहा है उसको भी देना होता है यह थर्ड पार्टी एडवर्टाइजमेंट होती है"।


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी । हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी वाली आर्टिकल लाते रहते हैं। आप हमारा इसी तरह से सहयोग करे।

इसमें Blog से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसके कुछ Ideas मैंने यहां पर आपके साथ सांझा किया है इससे आपको काफी कुछ समझ आएगा कि आखिर Blog से पैसे कमाए कैसे जाते हैं और किन-किन तरीकों से कमाए जाते हैं और जब आप अपना करियर Blogging में शुरू करेंगे तब आप जैसे जैसे इस काम में आगे बढ़ते जाएंगे आपको अपने Blogging में काफी एक्सपीरियंस होता जाएगा और आप बेसिक से काफी आगे बढ़ेंगे और अच्छा अनुभव प्राप्त करते हुए अच्छी इनकम भी Blog से कमा पाएंगे अगर इसके अलावा आपका कोई भी क्वेश्चन हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।


Post a Comment

0 Comments