4 Village (Rural) Smart Business Ideas: Small Investment And Big Profit in Hindi

 आज हम इस Blog Article में 4 ऐसे Business के बारे में जानने वाले है जिनको कोई भी बड़े आराम से गांव में शुरू किया जा सकता है। आज का युग Business का युग है और ज्यादा तर लोग खुद का कारोबार करना पसन्द करते हैं।

Shop Business

आज के दौर में करियाना स्टोर एक ऐसा स्टोर है जहां पर हर प्रकार की वस्तु मिल जाती है। भारत में 48% लोग किराना स्टोर को ही अच्छा इनकम कमाने वाला सोर्स मानते हैं।

बड़े-बड़े शहरों के अंदर करियाना स्टोर स्कोर इस तरह से लोगों के सामने प्रेजेंट किया जाता है यह लोग उसकी तरफ खुद ही आकर्षित होते हैं। लोगों को यही लगता है कि यह एक करियाना स्टोर नहीं बल्कि एक एहसास दूर है जहां पर अच्छी वस्तु मिलेगी और सस्ती मिलेगी।

जबकि गांव के अंदर इसे बिजनेस को बहुत कम पैसे खर्च करके शुरू किया जा सकता है और करियाना Store को अच्छा चलाने के लिए उसको अच्छा दिखने के लिए उस की सजावट अच्छे तरीके से की जा सकती है।

Coching Centre

आज के दौर में सबसे अच्छा बिजनेस है कोचिंग सेंटर। यह सबसे अच्छा बिजनेस इसलिए है क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियां निकलती है। और 36% युवा नौकरी की तलाश में भारत में हर रोज रहते हैं

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी युवाओं को अच्छी तरह से करवा सकते हैं तो आप कोचिंग सेंटर शुरू करें।

इसमें बेहद कम लागत आती है क्योंकि इसमें सिर्फ आपको एक बिल्डिंग चाहिए होती है। अगर आप खुद बच्चों को कोचिंग ना देना चाहे तो उसके लिए आप दो से तीन अध्यापक भी रख सकते हैं।


भारत के अंदर युवाओं में सरकारी नौकरी करने की बहुत इच्छा रहती है इसलिए पर हमेशा अच्छे कोचिंग सेंटर की तलाश में रहते हैं ताकि वह अच्छे से सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी कर सकें और नौकरी हासिल कर सकें। 

Agriculture

भारत एक कृषि प्रधान देश है और आज भारत में खेती सबसे अधिक मात्रा में की जाती है। आज के दौर में भारत की खेती में बड़े परिवर्तन आए हैं उसका सबसे पहला कारण यह है कि भारत के अंदर जितने भी कृषि करने वाले लोग हैं वह नए-नए तरीकों से कृषि कर रहे हैं।

अगर आप किसान हैं और आपको अच्छा अनुभव है तो आप लोगों को खेती करने के बारे में नए-नए तरीकों को बता सकते हैं।

जैसे घर में किस प्रकार से आप सब्जी लगा सकते हैं बिना खाद वाली, घर की छत पर खेती कैसे कर सकते हैं, फूलों के बगीचे कैसे लगाते हैं आदि ऐसे कई प्रकार की खेती जो आप लोगों को सिखा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें बिल्कुल भी लागत नहीं लगती आपके पास सिर्फ अच्छा अनुभव होना चाहिए और इसमें आप सिर्फ लोगों को बताने का काम करते हैं।


Tuition 

स्कूल कॉलेज के बच्चों में आज एक अच्छी आदत डेवलप हुई है कि वह किसी से पीछे नहीं रहना चाहते हमेशा आगे रहना चाहते हैं और इंटेलिजेंट बने रहना चाहते हैं।

अगर आप अध्यापक हैं और नहीं भी हैं तो आप किसी अच्छे अध्यापक को नौकरी पर रख कर ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं।

आज के समय 1 सब्जेक्ट की ट्यूशन फीस इतनी है कि आप अगर आप 50 बच्चे 1 महीने में पढ़ाते हैं तो आप 1 महीने में 35 से ₹40000 आराम से कमा सकते हैं।


Description 

आज हमने इस ब्लॉग के अंदर गांव के अंदर Business कैसे शुरू करे और वह भी कम लागत में, इसके बारे में जाना। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी और उपयोगी लगी होगी। आप हमारा इसी तरह से सहयोग करें और जो नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके साथ इस पोस्ट को शेयर भी करें।


Post a Comment

0 Comments