अनमोल वचन
✍🏼सही कर्म वह नहीं है जिसके परिणाम हमेशा सही हो*
*सही कर्म वह है जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो*
अनमोल वचन
✍🏼आजकल लोग ईगो में यही सोचते हैं कि मेरे पास ही सबकुछ है कि ना चाह कर भी लोग मेरे पास आएंगे मुझे किसी के पास नही जाना*
# ध्यान की महिमा, ध्यान में सफलता, ध्यान की सही विधि
अनमोल वचन
*फिर चाहे वह बोझ सामान का हो या अभिमान का*
अनमोल वचन
*असफलता अनाथ होती है ।*
*परंतु सफलता के बहुत रिश्तेदार होते हैं ॥*
अनमोल वचन
*जिन्दगी* खेलती भी उसी के साथ है... जो *खिलाड़ी* बेहतरीन होता है.! दर्द सबके एक जैसे हैं, मगर हौसले सबके अलग-अलग हैं। कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई *संघर्ष* करके *निखर* जाता है।
अनमोल वचन
(1)भरोसा रखो कि एकांत में तुम्हारी गलती बताने वाला तुम्हारा मित्र है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.