SGTB Khalsa College Recruitment 2022 In Delhi: Apply FOR 66 असिस्टेंट प्रोफेसर, Last Date 20 मार्च, Notification, ऐसे करे Apply | Latest Government Jobs, Recrument Fer - March 2022

 खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के मौकों के इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मदवार अप्लाई कर  सकते हैं।


Khalsa College Recruitment 2022 Total Posts/ Vacanciss:-  

Total : 66 Posts

अंग्रेजी, पंजाबी, हिंदी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, कॉमर्स, मैथमेटिक्स, बॉटनी, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, जूलॉजी और इन्वार्यमेंटल साइंस विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर.

Khalsa College Recruitment 2022 Important Dates: 

  • Start Date:- 14 Fer. 2022
  •  Last Date:- 20- March-2022

Khalsa College Recruitment 2022 Fee: 

  •  500/- रुपये का शुल्क
  • एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं  है।

Khalsa College Recruitment 2022 Qualification: 

इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान में रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। पीएचडी किए उम्मीदवारों के लिए नेट की अनिवार्यता नहीं है\

Notification

Apply Here

Post a Comment

0 Comments