Indian Army SSC [Tech] Recruitment 2022: Apply Online For 191 Vacancies, Last Date 6 April, joinindianarmy.nic.in, In Hindi | Latest Government jobs, Recruitment March 2022

 

भारतीय सेना ने अक्टूबर 2022 में निर्धारित शॉर्ट सर्विस कमीशन (Tech) पुरुष 59th कोर्स और SSC (Tech) महिला 30th कोर्स के लिए डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय सेना में इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीद्वार Indian Army की Official Web site से Apply कर सकते हैं।


Indian Army SSC (Tech) Recruitment 2022 Total Posts/ Vacancies:

शॉर्ट सर्विस कमीशन SSC (Tech): 191 Vacancies

  •  2 रिक्तियां रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए
  • 14 एसएससी टेक महिला 30वें कोर्स के लिए
  • 175 एसएससी टेक पुरुष 59वें कोर्स के लिए 


Indian Army SSC (Tech) Recruitment 2022 Important Dates:

  • Start Date: 08-March-2022
  • Close Date: 06-April-2022


Indian Army SSC (Tech) Recruitment 2022 Age Limit:

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान होगा

Latest Recruitment

Cabinet Secretary Recruitment 2022

NTPC Latest Recruitment 2022


Indian Army SSC (Tech) Recruitment 2022 Qualification Eligibility:

चयनित उम्मीदवारों को कोर्स शुरू होने की तारीख से या ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) चेन्नई, तमिलनाडु में रिपोर्टिंग की तारीख से लेफ्टिनेंट के पदों पर शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा. ट्रेनिंग की अवधि के दौरान, लेफ्टिनेंट पद के पूर्ण वेतन और भत्ते एंटाइटल होंगे. ट्रेनिंग के सफल समापन के बाद वेतन और भत्तों का भुगतान किया जाएगा.


Other Details:

  • ट्रेनिंग के दौरान आने वाले सभी खर्चों का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा. 
  • ट्रेनिंग बीच में छोड़ने पर उम्‍मीदवारों को ट्रेनिंग की फीस का भुगतान करना होगा. 
  • अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं

Click Here:- Apply Online


Post a Comment

0 Comments