POMIS में लगाए 4.5 लाख रुपए और कमाए ज्यादा गारंटीड के साथ, फिक्स इनकम in Hindi । POIMS Main lgayen 4.5 Lakhs Rupye or Payen Jyada, Elegibility With Interest

Post office की तरफ से हाल ही में एक स्कीम लॉन्च की गई है जिसमें बिना जोखिम लिये हर महीने गारंटीड इनकम आपको 2475 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से 1 साल के आपको 29,700 रूपए मिलेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी।


POMIS का पुरा नाम [Full Form/ Name]-

POMIS का पुरा नाम "Post Office Monthly Income Scheme" हैं। इस स्कीम को भारतीय डाक घर की तरफ से लागू किया गया है।

Post Office Monthly Income Scheme Basic Information:-

अगर आप बिना कोई जोखिम उठाए भारत सरकार की किसी सरकारी स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम आपके लिए सबसे बेहतर स्कीम है और यह अच्छा मौका है जिसमें आप थोड़े से पैसे लगाकर ज्यादा इनकम कमा सकता है।

इसकी scheme की मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है। पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलना शुरू हो जाती है। इस में आपको 4.5 लाख रुपए जमा करवाने होते हैं और हर साल इससे आपको 29700 रूपए  गारंटीड इनकम होती हैं।

Post Office MIS पर शेयर बाजार का कोई असर:-

POMIS एक ऐसी स्कीम है जिस पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता। अगर कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में पैसे लगाता है तो वह इस बात से वेचिनत रहे कि उसे किसी प्रकार का शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण नुकसान हो सकता है।

इस स्‍कीम में किए गए निवेश पर ग्राहक को भविष्य में किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा।


POMIS Scheme Calculator: 4.5 लाख जमा पर हर साल मिलेंगे इतने पैसे:-

POMIS Scheme Calculator के मुताबिक, अगर कोई  4.5 लाख रुपये जमा करवाने के साथ यह अकाउंट खुलवाता है तो उसे मैच्‍योरिटी के बाद अगले पांच साल उसे 29,700 रुपये हर साल की इनकम अगले पांच साल तक होगी। 

इसका मतलब हर महीने आपको 2475 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही यह आपका सेविंग अकाउंट भी बन जाता है।

POMIS Scheme Internet Rate 2022:-

POMIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है। यह व्यास दर बजट के बाद से बताई गई है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के मुताबिक यह ब्याज दर बहुत अच्छा ब्याज दे रही है।


POMIS: इस तरह खुलवाए अकाउंट [POMIS Scheme eligibility and  Account Open]-

Post Office Monthly Income Scheme का अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास यह दस्तावेज होने जरूरी है।

1. आधार कार्ड  या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। यह आपकी फोटो ID Documents होते हैं।

2. आपकी 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

3. एड्रेस प्रूफ के लिए आपका आधार कार्ड लगता है।

 4. नोमानी के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि भी साथ लेकर जाए।

दस्तावेज लेकर आपको पोस्ट ऑफिस जाना होता है। ऑफिस के अंदर जो कर्मचारी इस स्कीम का कार्य कर रहा हो उसे यह दस्तावेज जमा करवाने होते हैं उसके बाद आपका अकाउंट खोल दिया जाता है।


POMIS Account में नोमानी का नाम जरूर लिखवाए [ POMIS Account With Nominees Name]-

POMIS Account में नोमानी का नाम जरूर लिखवाए। ऐसा करना इसलिए भी लाभ दायक है अगर जिस व्यक्ति के नाम पर अकाउंट खोला गया है अगर उसे तय समय से पहले कुछ भी हो जाता है तो उसकी जितनी भी जमा राशि होगी वह उसके बालीबार्स  को दी जाती है। 

क्या POMIS मे 1000 रूपए  खुलवा सकते हैं अकाउंट:-

1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल सकता है। POMIS मे सिंगल और ज्‍वाइंट दोनों तरह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। ज्वाइंट अकाउंट 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं जब कि सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।


Post Office MIS की मैच्‍योरिटी पांच साल होती है [ POMIS Maturity ]-

  • MIS की मैच्‍योरिटी पांच साल होती है।
  • मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • POMIS मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा।
  • POMIS अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा।
  • POMIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
  • POMIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है. इस स्‍कीम पैसा पूरी तरह सेफ होता है।


POMIS Facts:-


Q: POMIS का भुगतान कब होता है?

A: POMIS में ब्‍याज का भुगतान हर महीने होता है।


Q: क्या POIMS में विदेशी भी निवेश कर सकता है? 

A: नही! लेकिन पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है।


Q: क्या POMIS Saving Scheme हैं?

A: हां! POMIS एक Saving Scheme हैं।


Post a Comment

0 Comments