डेल्टाक्रॉन (Deltacron) क्या है और यह कैसे फैलता है। इसके लक्षण क्या है और इससे कैसे बचें, In Hindi

  हाल ही में ब्रिटेन से डेल्टाक्रॉन के कुछ मामले सामने आए हैं। जैसे ही यह खबर दुनिया के अंदर आई लोगों ने एक नया डर ने अपना घर बना लिया क्योंकि डेल्टा और ओमिक्रॉन के बाद अब नया वेरिएंट Deltacron दुनिया को ना जाने कौन सी तबाही की ओर ले जाएगा।

Deltacron भी एक नया वायरस है क्योंकि इससे प्रभावित कुछ लोग ब्रिटेन के अंदर पाए गए हैं। यह नया वायरस कहां से आया और किस प्रकार अपना प्रभाव लोगों पर छोड़ रहा है लोग इसे किस प्रकार प्रभावित हो रहे हैं और आने वाले समय में इसके क्या परिणाम हो सकते हैं इसके बारे में हम विस्तार से जानने वाले हैं।

Deltacron क्या है?( Deltacron kya hai)

जिस प्रकार करोना वायरस से पैदा हुए डेल्टा और ओमिक्रॉन हैं उसी प्रकार Deltacron भी डेल्टा और ओमिक्रॉन भी इनसे ही पैदा हुए एक नया वायरस है।

वैज्ञानिकों के अनुसार इसका नाम "BA.1 + B.1.617.2" है और ये एक सुपर-म्यूटेंट वायरस है। ये डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना एक हाइब्रिड स्ट्रेन है।

Deltacron वायरस कितना खतरनाक है? ( Deltacron Virus Kitna khatrnak hai)

यूके की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) का कहना है कि वे अभी इसके बारे में चिंतित नहीं हैं क्योंकि इसके मामले ब्रिटेन मेंहैं और कम हैं। हालाकि इसके ऊपर study की जा रही है। 

जबकि यह भी दावा किया गया है कि यह भी करोना वायरस का हि अंश है इसलिए लोगों को बहुत सचेत रहने की जरुरत है। करोना वायरस ने जिस प्रकार दुनिया के अंदर तबाही मचाई थी अभी तक लोग उस ढर बाहर नही आए हैं। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा बताए गए नियमों का पालन उसी प्रकार करना चाहिए।


WHO ने क्या कहा डेल्टाक्रॉन के बारे में ( who ne Deltacron ke bare mein kya kha) 

डब्ल्यूएचओ की मारिया वान केरखोव ने पिछले महीने ट्वीट किया था कि 'डेल्टाक्रॉन जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें. ये शब्द वायरस / वैरिएंट के संयोजन का संकेत देते हैं और ऐसा नहीं हो रहा है।

WHO ने बताया था कि किसी व्यक्ति के लिए SARS-CoV-2 के विभिन्न वेरिएंट से संक्रमित होना संभव है. इसके कई उदाहरण हैं. लोग इस महामारी के दौरान इन्फ्लूएंजा और कोविड -19 दोनों से संक्रमित थे।


ब्रिटेन में डेल्टाक्रॉन कितना फैला हुआ है?

ब्रिटेन के अंदर डेल्टाक्रॉन से कुछ ही संख्या में इस वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं। हालांकि किसी भी व्यक्ति को अपनी जान से इस वायरस के कारण हाथ नहीं धोना पड़ा है।

हालांकि, संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर पॉल हंटर ने डेली मेल के हवाले से कहा कि इससे बहुत ज्यादा खतरा पैदा नहीं हुआ है, क्योंकि यूके में डेल्टा और ओमिक्रॉन के खिलाफ एंटीबॉडीज मौजूद हैं.

UKHSA के एक्सपर्ट्स ये भी नहीं जानते हैं कि कोरोना का ये नया वेरिएंट कितना संक्रामक हैं और कितना नुकसान दायक है। उन्हें फिलहाल ये नहीं बताया है कि इसके लक्षण क्या हो सकते हैं और वैक्सीन इसके खिलाफ कितने असरदार है।


Deltacron के लक्षण क्या हैं?

एक्सपर्ट्स के अनुसार खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत होना इसके लक्षण हो सकते हैं। गला सूखना, त्वचा में खारिश होना, और आंखों में जलन होना ऐसी परेशानी हो सकती है।

ऐसे लक्षण अगर किसी व्यक्ति में पाए जाते हैं तो उसे तुरंत अपना टेस्ट करवाना चाहिए और खुद को अन्य लोगों से अलग कर लेना चाहिए ताकि दूसरों को इसमें किसी प्रकार का नुकसान ना हो।


Deltacron वायरस से कैसे बचे ?

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना महामारी के नियमों को लागू कर चुका है। जैसे हर किसी को मास्क पहनना जरूरी है और बार-बार हाथ धोना आपको इस महामारी से बचा सकता है।
  • अगर गला खराब खांसी जुकाम आदि की परेशानी किसी को भी हो रही है तो उसे तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि स्वास्थ्य और ना बिगड़े।
  • सामाजिक दूरी बनाए रखें।
  • ऐसे प्रोटीन का सेवन करें जिससे आपके स्वास्थ्य की इम्यूनिटी बढ़ सके।
  • शरीर में कैल्शियम की कमी ना होने दें।


Post a Comment

0 Comments