अगर आप आज के दौर में Blog की दुनिया में अपना करियर शुरु करने जा रहे हैं तो आपको सबसे जरुरी है अपने Blog के लिए एक बेस्ट niche को Choose करना।
2022 में सबसे ,Best Blogging Niches कोन सी रहने वाली हैं आज मैं आप को उनके बारे में बताने वाला हूं और अगर इनमे से किसी एक Niches के उपर काम शुरू करते हैं तो आप जल्दी ही एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जाए गए। तो जानते हैं वे 12 ऐसी SEO niches के बारे में ।
Fitness Tip: व्यायाम से जुडी बाते
अगर आप Fitness के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपके पास एक बॉडी ऑपर्चुनिटी है कि आप लोगों को बताए कि स्वस्थ कैसे रहा जाता है। उसने आप लोगों को बता सकते हैं कि आपको किस प्रकार का Food खाना चाहिए। आपको क्या क्या excies करनी चाहिए क्योंकि हर एक व्यक्ति अपनी बॉडी को लेकर काफी सीरियस रहता है।
Health Tips: स्वास्थ्य से जुडी
दुनिया भर में जिस तरह से करोना महामारी ने कहर मचा कर रखा हुआ है उसको ध्यान में रखते हुए आप Health से जुड़ा हुआ Blog शुरू कर सकते हैं क्योंकि इस समय लोग स्वस्थ रहने के लिए सर्च इंजन पर बहुत प्रकार की सर्च कर रहे हैं।
Online Earning Money Ideas:
घर बैठे लोग पैसे कमाना चाहते हैं और ऐसे बहुत सारे भी काम है जिनकी मदत से घर बैठे पैसे कमाएं जा सकते हैं तो सिर्फ उसके बारे में लोगों को बताइए, कि आखिर वह कौन सा काम है और उस काम को आप कैसे करेंगे और किस प्रकार सेपैसेकमा सकते अगर आप लोगों को यह समझ ने में सफल हो गए तो आप Blogging मे भी सफल हो जाएंगे।
Food ( Healthy Food ):
दोस्तों अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं और आपको हर प्रकार के खाना बनाना आता है तो उसको ज्ञान आप लोगों को भी दे सकते हैं एक Blog के मध्यम से।
दुनियां में कितने प्रकार का खाना बनाया जाता उनमें से किसी के बारे में लोगों को सीखा सकते हैं। उसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं लिखना सिर्फ विधि के बारे जानकारी दे।
सर्च इंजन में सबसे ज्यादा इसके बारे में लोगों खाना बनाने के बारे में हि सर्च करते हैं।
Beauty Tips: सुंदरता को बनाएं रखने के लिए
जैसे ही करोना महामारी का कहर लोगों पर बरसा तो लोंगो के स्वास्थ पर बहुत भूरा असर पड़ा। सरकार ने सभी को घर में रहने के लिए कहा था।
अब लोगों को समय बहुत मिल पाता था। सर्च के मुताबिक उन्होंने इंटरनेट Beauty tips इसके बारे में काफी कुछ सर्च किया है तो यह भी आपके पास एक ऑप्शन है आपकी ने ब्लॉग शुरू करने का।
Yoga Ideas: योग शिक्षा
आज योग का काफी प्रचलन हो चुका है। लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए और खूबसूरत दिखने के लिए योग का सबसे ज्यादा सहारा लेने लगे है और इस दौर में तो हर किसी को योग की आवश्यकता है।
लोग स्वास्थ रहने के लिए योग का सहारा ले रहे हैं अगर आप इसकी थोड़ी सी भी नॉलेज करते हैं और योगासन से जुड़ा हुआ ब्लॉक शुरू करते हैं। योग सिर्फ भारत में ही नहीं अब पूरे विश्व में काफी प्रसिद्ध हो चुका।
Web series: फिल्मों से जुडा ब्लॉग
यह इंटरनेट का दोर हैं। आज मार्किट में जो भी मूवीस रिलीस होती है सबसे पहले लोग उसके बारे में सर्च करते हैं कि आखिर उस फिल्म में कौन से एक्टर्स और प्रोडूसर है उस फिल्म को बनाने के लिए इतना बजट खर्च हुया और कहां पर फिल्म सूट हुई। ऐसी कई सारी जानकारी लोग जानना काफी पसंद करते हैं।
फिल्म में किस प्रकार के गीत है ऐसी ऐसी जानकारी लोग जानना चाहते हैं अगर आप ऐसी जानकारी लोगों को दे सके, तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट option हो सकता है Blogging के करिए में सफल होने का।
SEO Experts
Website को अच्छा बनाने के लिए और अच्छी तरह से चलाने के लिए SEO की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसके बिना blogger बन पाना आसान नहीं है।
SEO के बारे लोगों को जानकारी बहुत कम मिलती हैं। अगर लोगों की मदद आप करे तो यह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है।
Business Ideas:
आज हर कोई अपना बिजनेस शुरु करना चाहता है चाहे वह व्यक्ति कोई Job ही क्यों ना करता हो लेकिन वह चाहता है कि मेरा एक खुद का Business हो। तो अगर आप हर रोज की जानकारी से अपडेट रहते हैं तो आप लोगों को Business Idea के बारे में बताइए और बताएं कि कोन सा Business कैसे शुरू कर सकते हैं।
Government Plans: सरकारी योजनाएं
देखा गया है कि कोई भी सरकारी योजना लागू होती है तो बहुत कम लोगों को पता होता है कि सरकार ने कौन सी सरकारी योजना लागू की है। उसके कौन से फायदे और कौन से नुकसान हैं तो अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में आना चाहते हैं तो सरकारी योजनाएं जितनी भी है उसके बारे में आप विस्तार से और आसान शब्दों में लिखिए और उसके बाद फिर इसका जादू देखिए।
Gernal Knowledge: जरनल नॉलेज
आज के समय मे जरनल Knowledge हर कोई अपने बढ़ाना जाता है और 80 प्रतिशत इंटरनेट के ऊपर जरनल नॉलेज से जुड़ी हुई सर्च हि की जाती हैं। अगर आप Blogging के करियर में इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप सबसे कम समय में अच्छे ब्लॉगर बन सकते हैं।
Government jobs: गवर्नमेंट जॉब
दोस्तों हर रोज करोड़ों लोग सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट पर आते हैं और ऐसी कई वेबसाइट हैं जो सिर्फ नौकरी के बारे में जानकारी देती है अगर आप जॉब से जुड़ा हुआ ब्लॉक शुरू करते हैं तो मात्र चार महीनों में आपके वेबसाइट पर लाखों लोग आना शुरु हो जाएंगे।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह जितने भी मैंने आपको Blog शुरू करने के कुछ आईडिया दिए हैं इनमें से आप को सभी idea पसंद आए होंगे क्योंकि 2022 में यह काफी चलने वाले हैं। अगर आप इनमें से किसी एक आईडिया के ऊपर काम करते हैं तो आप बहुत कम समय में एक अच्छे और सफल blogger बन सकते है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इसी तरह से हमारा सहयोग करे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.