दोस्तों अगर हम ब्लॉगर बनने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन हमें पता ही नहीं कि ब्लॉग और ब्लॉगर क्या होता है तो हम लोग कभी नहीं बन सकते क्योंकि इन दोनों में जो अंतर है उसको समझना बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम जानने वाले हैं कि ब्लॉक और ब्लॉगर क्या होता है और जब हम इन दोनों के अंतर को समझ लेंगे तब हम असल में जान पाएंगे कि ब्लॉगिंग कहते किसे हैं।
Blogger तो हर कोई बन सकता है लेकिन एक सफर ब्लॉगर वही बनता है जो हर चीज को बड़ी बारीकी से समझ लेता है। जब मुझसे मेरे Users ने मुझसे पूछा तुम मुझे भी लगा कि जो Knowledge मेरे पास है ब्लॉग और ब्लॉगर को लेकर, वह आप सबके साथ शेयर करनी चाहिए इसलिए मैंने इस ब्लॉक को आपके लिए लिखा।
इन दोनों Points को समझने के लिए हमके छोटे-छोटे बिंदुओं का इस्तेमाल करने वाले हैं ताकि हम बड़ी बारीकी से समझ सके और अपनी शंका को और हमें जो आगे फ्यूचर में परेशानी होने वाली है उससे भी बच सकें। आइए जानते हैं कि ब्लॉग और Blogger क्या होता है और इन में क्या अंतर होता है।
Blog , Blogger और Blogging क्या होती है और इसमें क्या अंतर है
Blog क्या होता है
Blog एक internet Diary है। यह हमेशा Electronic Mode में रहती है। Blog एक पर्सनल डायरी की तरह होती है जिस पर हम अपने एक्सपीरियंस और अपनी नॉलेज को नोट करते हैं और लोगों तक उसको शेयर करते हैं। Blog एक कांटेक्ट पेज की तरह काम करता है जिस पर लिखा जाता है और दूसरों को भेजा जाता है। इसको हम अपने अनुभव लिखने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन ब्लॉक एक ऐसी वस्तु है जो कभी भी हमारे पास नहीं रहती अगर साफ-साफ यह कहा जाए कि हम इसके मालिक होते हुए भी पूरे मालिक नहीं होते क्योंकि यह हमेशा इंटरनेट पर रहती है इसलिए हम इसके ऑनर होते हुए भी पूरे ऑनर नहीं कहलाते।
Blogger क्या होता है
Blog पर काम करने वाला ब्लॉगर होता है जैसे आप इस टाइम इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं लेकिन मैंने इस पोस्ट को आप के लिए इंटरनेट पर अपलोड किया है तो मैं Blogger हूं और आप इस Blog को पढ़ रहे हैं तो आप user है। मेरे द्वारा इस ब्लॉग पर जितना भी काम किया जाएगा वह Blogging कहा जाए गा।
Blog की परिभाषा
Blog आपकी एक डायरी है जिस पर आप की सारी बातों को नोट करते हैं उसमें आप अपनी पर्सनल चीजों को लिखकर रखते हैं और अगर आपको जब लगता है कि यह अनुभव और लोगों को भी देनी चाहिए तब आप उनको भी देते हैं।
Blogger की परिभाषा
जब किसी भी ब्लॉग साइड के ऊपर किसी के द्वारा कोई काम किया जाता है तो उसको ब्लॉगर कहा जाता है जैसे मैं लोग के ऊपर काम करता हूं तो मुझे ब्लॉक कर ही कहा जाएगा जा मैं खुद को क्या सकता हूं कि I am a Blogger ।
Blogging क्या होती है
मेरे द्वारा किसी भी ब्लॉग पर जो काम किया जा रहा है और ब्लॉक के ऊपर जो भी लिख कर पब्लिश किया जा रहा है उसे ब्लॉगिंग कहा जाता है। मेरी भाषा में आसान शब्दों में इसका यह मतलब है कि मैं ब्लॉगर हूं क्योंकि मैं ब्लॉगिंग करता हूं और मैं ब्लॉगिंग करता हूं क्योंकि मेरे द्वारा ब्लॉक के ऊपर बहुत कुछ पब्लिश किया जाता है बहुत कुछ लिखा जाता है।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह परिभाषा समझ आ गई होगी की ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या होती है अब कुछ और चीजों के बारे में जानते हैं।
Blog पोस्ट क्या होती हैं।
blog के ऊपर जो आर्टिकल लिखा जाता है उसे ब्लॉक पोस्ट कहा जाता है उस आर्टिकल में आप कुछ भी लिख सकते हैं लेकिन वह यूनिक होना चाहिए लोगों की समझ में आना चाहिए ब्लॉग पोस्ट का मतलब ही होता है कि आप अपना अनुभव लोगों को दे रहे हैं।
Blog के प्रकार
अगर देखा जाए तो ब्लॉग सिर्फ दो प्रकार के ही होते हैं और इन दोनों को जाना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर हम ब्लॉग बनाने जा रहे हैं और हमें इनके प्रकार नहीं पता तो हम अच्छा ब्लॉक कभी नहीं बना पाएंगे ।
Blog दो प्रकार के होते हैं:
1. Personal Blog
2. Professional Blog
Personal Blog क्या होता है
Personal Blog जिसमें हम अपनी पर्सनल चीजों के बारे में लिखते हैं जैसे हमारी आदतें हमारी नॉलेज हमारे अनुभव यह सब बातें Personal Blog के अंदर आती है ।
Professional Blog क्या होता है
Professional Blog वह होता है जिससे हम पैसे कमाना चाहते हैं पर्सनल ब्लॉग के ऊपर हम लोगों को इंफॉर्मेशन देते हैं इंफॉर्मेशन किसी भी चीज से जुड़ी हुई हो सकती है टेक्नोलॉजी से साइंस से जुड़ी हुई सरकारी जॉब से जुड़ी हुई स्टडी से जुड़ी हुई किसी भी चीज के बारे में प्रोफेशनल ब्लॉग में बताया जा सकता है।
Personal और Professional Blog से पैसे कैसे कमाते हैं
Blog तो Personal होता है और चाहे वह फिर पर्सनल हो जहां प्रोफेशनल हो दोनों से रनिंग की जा सकती है क्योंकि लोग पढ़ना चाहते हैं चाहे आप उनको पर्सनल बातें बताएं जहां फिर प्रोफेशनल बातें बताएं और ऐसा कुछ भी नहीं है की आप सिर्फ Professional Blog से ही कमा सकते हैं आप Personal Blog से भी उतनी ही अनेक कर सकते हैं जितनी प्रोफेशनल Blog से करते हैं।
Blogging कैसे करें
Blogging करने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि Blogging कहते कैसे हैं क्योंकि जब तक आप को पता ही नहीं कि Blogging है क्या आप लोगों नहीं कर सकते Blogging एक लिखने की कला है। जरूरी है कि आप इसको अपने अंदर पैदा करें आपको सोचना चाहिए कि मैं लिखूं और लोगों को बताओ लिखना हर किसी के बस की बात नहीं होती लेकिन जो लिखने के स्किल को जान गया वह Blogging कर सकता है ।
जब आपको Artical लिखते हैं और उस Artical को एक नियम के मुताबिक लिखते हैं जैसे आप उसका topic choose करते हैं उसके Keywords Research करते हैं उसकी Heading देते हैं उसकी Subheadings देते हैं उससे जुड़े हुए फोटोस उसमें लगाते हैं तब जाकर आपका Artical अच्छी तरह से तैयार होता है लेकिन Artical लिखना अलग बात है और Blogging करना अलग बात में Artical लिखने के बाद उसको design देना आना चाहिए उसमें जो आपने Words प्रयोग किए हैं उनको सही जगह पर लगाना आना चाहिए इसको Blogging कहते हैं और यही कला आपके सीखनी है।
आप ब्लॉगर बनाना क्यों चाहते हैं
आप अगर पैसे कमाने के लिए Blogging शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही जगह है लेकिन Blog सिर्फ़ शुरू कर देने से आपको पैसा मिलना शुरू नहीं होगा इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और एक बात और आपको Blog तुरंत शुरू करने से पैसा नहीं मिलता है और आपके Blog में शुरू में ब्लॉग पर बहुत कम ट्रैफिक आएगा और जब ब्लॉग पर आपका ट्रैफिक नहीं आएगा तो आपको पैसा भी नहीं मिलेगा आपको Blogging से पैसा अच्छी खासी कमाने के लिए आपको लगभग 1 साल तक लगातार मेहनत करनी पड़ेगी उसके बाद ही आपको ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई हो पाएगी इसलिए आपको शुरू में बहुत ही पेशेंस रखना पड़ेगा।
अच्छे Blogger बनने के कुछ Tips
1. ब्लॉगर की परिभाषा को सही तरीके से समझे।
2. कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले उसके बारे में सर्च करें।
3. आपके अंदर जो ज्ञान है उसके बारे में लोगों को बताइए ब्लॉग के माध्यम से।
4. दूसरों से हमेशा ब्लॉक के बारे में सीखते रहें और खुद भी Experiment करते रहें।
5. सबसे लो कीबोर्ड के ऊपर काम करें।
6. दूसरों की नकल कभी ना करें क्योंकि दूसरों के अनुभव में और आपके अनुभव में काफी अंतर है हो सकता है आपका अनुभव कुछ समय बाद दूसरों से ज्यादा अच्छा हो जाए इसलिए सारी मेहनत खुद से करें।
7. Blog के बारे में जितना आप खुद जानेंगे उतना ही आपके लिए फायदेमंद होगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा हरी Research करें।
8. लिखने की कला अपने अंदर विकसित करें।
9. टेक्नोलॉजी की जानकारी जितनी हो सके उतनी ले।
Blog से जुड़े कुछ सवाल - जवाब
1.प्रश्न: Blog क्या है ?
उतर: Blog एक internet Diary होती होती है जिसमें कोई भी इंसान अपनी पर्सनल लाइफ अपने एक्सपीरियंस और नॉलेज से जुड़ी हुई चीजें लिख सकता है और अगर चाहे तो उन लोगों में उसको पब्लिश भी कर सकता है।
2. प्रश्न: क्या पर्सनल ब्लॉग से भी पैसे कमाए जा सकते हैं ?
उतर: हां।
3. प्रश्न: Blogging कितने प्रकार की होती हैं ?
उतर: Blogging का कोई प्रकार नही होता है।
4. प्रश्न: ब्लॉगिंग के लिए कितने platform है ?
उतर: वैसे तो बहुत है , पर सबसे आसान Blogger और Wordpress है।
5. प्रश्न: New Blogger Blogging कहा पर सीखे ?
उतर: Blogspot पर।
आज हमने क्या सीखा
आज हमने जाना ब्लॉग ब्लॉगर और ब्लॉगिंग के बारे में कि आखिर यह सब है क्या मुझे उम्मीद है अगर आपको एक बार पढ़ने पर यह ब्लॉक समझ ना आए तो आप इसको दो-तीन बार पढ़िए वह मुझे पूरी उम्मीद है कि आपकी जितने भी Confusion और Doubts होंगे वह सारे के सारे क्लियर हो जाएंगे मैं उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और अगर पसंद आई है तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
" मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं"
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.