Omicron: Symptoms of Omicron variant, ओमीक्रोन वेरिएंट से दुनियाभर में हडकम मचा

 

ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण दुनियाभर में हडकम मचा हुया है। भारत समेत 90  से ज्‍यादा देशों में इस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं और कई लोगों की मौत भी हुई है। अब तक भारत देश में ओमीक्रोन के 678 केस सामने आए हैं। 

नए वेरिएंट के साथ ही कुछ देशों और राज्‍यों में लॉकडाउन की बाते भी फैल रही हैं। इस बीच डॉक्‍टर्स, वैज्ञानिकों के हवाले से कुछ अच्‍छी खबरें आई हैं जो यह बताती हैं कि ओमीक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं है। वायरस को देखते हुए सतर्क रहना होगा मगर डर के साये में जीना सही नहीं है।



ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण - 

Doctor के अनुसार ओमिक्रोन अब तक सभी वेरिएंट में सबसे ज्यादा संक्रामक है. अब तक जितने भी मरीज सामने आए हैं उनमें  Covid-19 के आम लक्षण नहीं आए हैं. किसी में भी फ्लू जैसी समस्या नहीं देखी है जबकि डेल्टा में सबसे प्रमुख लक्षण यही था। ओमिक्रोन के तीन प्रमुख लक्षण सिर दर्द, बहुत ज्यादा थकान और बदन दर्द हैं।

# e-sharme card kya hai or Apply



ओमीक्रोन वेरिएंट से खतरा

नया वेरिएंट ज्‍यादा संक्रामक है मगर वह कम जानलेवा है। हमें तीसरी लहर की तैयारी करनी चाहिए। डॉक्टर्स के अनुसार ओमीक्रोन ज्‍यादा जानलेवा नहीं है अगर हम ज्यादा ध्यान रखें। अभी तक दुनिया के कई हिस्‍से से मौत की खबर  आई है। यह  एक हल्‍की बीमारी हो। कुछ देशों में दिख रहा है कि इन्‍फेक्‍शन और बीमारी उभरने में थोड़ा ज्‍यादा समय लग रहा है।  


यह डेल्‍टा वायरस से ज्‍यादा खतरनाक नही है। यह निश्चित तौर पर और लोगो को संक्रमित कर रहा है। इसकी जान लेने की क्षमता कम है। यह फैलकर इम्‍युनिटी जेनरेट करने में मदद कर सकता है।



कैसे रहे साबधान:


मुंह पर हमेशा मास्क लगा कर रखे।


अपने और दूसरे से दूरी बनाए रखें।


गर्म पानी का प्रयोग करें।


हाथों को साफ़ रखे।


बाहर की वस्तु का प्रयोग सावधानी से करें।


विटामिन का सेवन करें।


ज्यादा भीड़ वाली जगह पर ना जाए।


किसी भी वस्तु को छूने के बाद हाथ जरूर साफ करे।




Post a Comment

0 Comments