अनमोल वचन : Amrit Vachan in Hindi | सफलता कैसे हासिल करे | how to achieve success


अनमोल वचन 

✍🏼लोग  कीचड़ से बचकर
            *चलते हैं कि...............
      *कहीं कपड़े खराब न हो*
            *जाये पर...................*
      *कीचड़  को  घमण्ड  हो
            *जाता है कि लोग उससे*
            *डरते है..................!!*


अनमोल वचन 

✍🏼  लोग कहते है …..
अगर अच्छे लोगो को ……..
याद किया जाए तो वक्त अच्छा गुजरता है ..
तो मैने सोचा… आपको याद कर लूँ ..!शुभ प्रभात


अनमोल वचन 

✍🏼जो लोग चालाक बन कर दूसरों के दिल ओर जज़्बातों से खेलते हैं, यक़ीन मानो वो एक दिन खुद तमाशा बन कर रह जाते हैं….*


अनमोल वचन 

✍🏼सही कर्म वह नहीं है जिसके परिणाम हमेशा सही हो*

*सही कर्म वह है जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो*

  

अनमोल वचन 

✍🏼दुख आए या सुख_
_जिम्मेदार हम ही हैं_

_क्योंकि कारवां हमारे कर्मों का ही है


अनमोल वचन 

✍🏼आजकल लोग ईगो में यही सोचते हैं कि मेरे पास ही सबकुछ है कि ना चाह कर भी लोग मेरे पास आएंगे मुझे किसी के पास नही जाना*

*लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि ईगो जबतक एक तरफ हो तबतक तो मैनेज हो सकता है लेकिन जब ईगो दोनों तरफ हो जाये तो केवल बर्बाद ही करती है क्योकि ईगो का नाम ही बर्बादी है*


अनमोल वचन

✍🏼 हाथों ने पैरों से पूछा,*
*सभी लोग तुझ पर*
*अपना मस्तक रखते है,*
*मुझ पर क्यों नहीं...*
*पैरों ने बताया की उसके लिए,*
*जमीन पर रहना पड़ता है,*
*हवा में नहीं...*


अनमोल वचन 

✍🏼 ॥ तू ही तू ॥*
*फूंक मार कर....*
*दिये को बुझा सकते है.....*
*किन्तु अगरबत्ती को नही....*                       *क्योकि जो सुगंध फैलता है उसे..*
*कोई बुझा नहीँ सकता..।।*

# ध्यान की महिमा, ध्यान में सफलता, ध्यान की सही विधि      

अनमोल वचन 

*✍🏼अच्छा बनने की जगह,सरल बनने का प्रयास करें...*
*क्योंकि अच्छा आंखों तक पहुंच पाता है,जबकि जो सरल होता हे वो ह्रदय तक.....

*इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका "अज्ञान"  या "मूर्खता" नहीं, बल्कि उसके "सर्वज्ञानी" होने का भ्रम है..!!*
      
          *ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं*

*फिर चाहे वह बोझ सामान का हो या अभिमान का*

  

अनमोल वचन 

*जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नहीं दिखती।*
*ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नहीं दिखते।*
*शान्त होकर देखिए।*
*सभी समस्याओं का हल मिल जायेगा..!!*


        
अनमोल वचन 

*संसार का नियम* 
जीवन एक यात्रा है यहां अनेक  लोगों से मिलना होता है और और अनेक लोगों से बिछड़ना भी होता है यही संसार का नियम है ।
  परन्तु इस संसार में ईश्वर ही ऐसा साथी है जो सदा सर्वत्र साथ रहता है कभी हमसे बिछुड़ता नहीं है , दूर नहीं होता है इसलिए ईश्वर के शरण में रहें , सुखी रहें


अनमोल वचन 

*असफलता अनाथ होती है ।*

*परंतु सफलता के बहुत रिश्तेदार होते हैं ॥*

*ये व्यक्तित्व की गरिमा है,
कि फूल कुछ नहीं कहते वरना,
कभी कांटों को मसलकर दिखाईये*

मौन किसी की सिर्फ़ कमज़ोरी नहीं, उसका बड़प्पन  भी होता है ।*


अनमोल वचन

*“समय कब बदल जाए, कोई नहीं कह सकता.*
*भाग्य कब साथ छोड़ दे, कोई नहीं जान सकता.*
*इसलिए समय और भाग्य पर*
*कभी अहंकार नहीं करना चाहिए।”*

*अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है*
*जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते*


अनमोल वचन 

*जिन्दगी* खेलती भी उसी के साथ है... जो *खिलाड़ी* बेहतरीन होता है.! दर्द सबके एक जैसे हैं, मगर हौसले सबके अलग-अलग हैं। कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई *संघर्ष* करके *निखर* जाता है।



अनमोल वचन 

(1)भरोसा रखो कि एकांत में तुम्हारी गलती बताने वाला तुम्हारा मित्र है।


(2)ना जाने कौनसी दौलत है कुछ लोगों के शब्दों में,
बात करते हैं तो मन ही खरीद लेते हैं.

(3)जो दिल में है कहने की हिम्मत रखो और जो दूसरों के दिल में है उसे समझने की समझ रखो.....
रिश्ते कभी नहीं टूटेंगे!

(4)हर समस्या के मूल में ही
समाधान छिपा होता है
समस्या हम खुद उतपन्न करते हैं
और समाधान कहीं और ढूंढते हैं

(5)दूसरों के लिए मांगने की दुआ दिल से करें,
तुम्हें अपने लिए मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सबका शुभ हो

Post a Comment

0 Comments