दोस्तो हिंदी ब्लॉग बनाना कोई बड़ी बात नहीं है हिंदी ब्लॉक का अर्थ होता है कि आप कोई भी कांटेक्ट किसी एक भाषा में लिखना, मतलब अगर आप हिंदी ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको पूरे का पूरा ब्लॉक हिंदी में ही लिखना होगा यह की सिंपल सी डेफिनेशन है हिंदी ब्लॉक की। लेकिन हिंदी में आर्टिकल लिख लेने से बात नहीं बनेगी आपको कई सारी ऐसी चीजें को समझना बेहद जरूरी है जिनसे ब्लॉगिंग में सफलता को हासिल किया जाता है आज मैं आपको उन्हीं सब बातों के बारे में बताने वाला हूं जो ब्लॉग में सफल होने के लिए बेहद जरूरी है और मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि जब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे तो आप समझ जाएंगे कि आखिर ब्लॉगर कौन होता है और हिंदी ब्लॉग कैसे बनता है मेरी आपसे विनम्र विनती है कि आप इन बिंदुओं को अच्छी तरह से समझा क्योंकि इनके बिना आप ब्लॉगिंग की पाठशाला में ना आए हुए के बराबर ही होंगे जब तक आप सही से ध्यान नहीं देते कि हिंदी ब्लॉग कैसे बनता है तब तक आप इसमें सफलता हासिल नहीं कर सकते तो आइए जानते हैं वह कौन से बिंदु हैं और कौन सी जरूरी बातें हैं जिनको बेहद समझना और जाना जरूरी है।
हिंदी SEO ब्लॉग कैसे बनाये : ( How to Create Hindi SEO Blog )
ब्लॉग क्या होता है
देखिए जब आपको अपनी किसी भी समस्या का हल ढूंढना होता है तो आप Google और कई ऐसे टूल हैं जहां पर जाकर आप अपनी समस्याओं को सर्च करते हैं और उनका हल ढूंढने लगते हैं वह टूल जैसे Google, Yahoo और ना जाने कितने ऐसे रास्ते हैं जो आपकी समस्या से जुड़े रिजल्ट आपके सामने लाकर रख देते हैं उसे Blog कहते हैं जैसे हम गूगल पर सर्च करते हैं " हिंदी में ब्लॉग के लिए एक अच्छा आर्टिकल कैसे लिखें" तो आप देखेंगे कि आपके सामने कई ऐसे रिजल्ट आ जाएंगे जो आपकी समस्या से जुड़े हुए हैं तो इसी को ब्लॉक कहते हैं ब्लॉग हर किसी के समस्या का हल होता है और अगर आप भी ब्लॉगिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सब से सौभाग्यशाली हैं क्योंकि आप लोगों की समस्याओं का हल करने वाले हैं और साथ-साथ एक अच्छी इनकम भी कमाने वाले तो हमने समझ लिया होगा कि आखिर ब्लॉग होता क्या है।
Bolg के प्रकार
Blog के कई प्रकार होते हैं जैसे Blogspot और Wordpress। Blogspot पर ब्लॉगिंग करना आसान होता है और वर्डप्रेस पर थोड़ा कठिन। वैसे तो और भी सारे कई ऐसे टूल हैं जहां पर आपको ब्लॉगिंग कर सकते हैं लेकिन वहां पर सिक्योरिटी की गारंटी बिल्कुल नहीं मिलती इसलिए यह फूल आपके लिए सबसे बेहतर है।
Blogger Vs Wordpress Beginners अर्थात यह दोनों टूल ही सबसे बेहतर है।
Free ब्लॉग कैसे बनाए
Free blog बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप फ्री ब्लॉग बना कर भी अच्छी इनकम कमा सकते हैं आइए जानते हैं ब्लॉग कैसे बनाएं।
ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक Email ID का होना बेहद जरूरी है उसी से आपका ब्लॉग बनेगा इसके अलावा आपका ब्लॉग नहीं बन सकता तो आपको एक Email ID चाहिए।
1. सर्च इंजन गूगल पर जाइए और लिखिए www. Blogger.com
2. इस पर Email ID के साथ login कर लीजिए।
3. इसके बाद आप अपने ब्लॉग का जो भी नाम रखना चाहते हैं वहां पर आपसे पूछेगा आप वहां पर नाम दे दीजिए और summit कर दीजिए।
4. अगर आप कोई domine लेना चाहते है तो आप ले सकते है पर इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे जब कि अगर आप domine नही भी लेना चाहते तो भी आपका ब्लॉग Blogspot.com के साथ बन जाएगा।
5. यह सभी staps पूरे करने के बाद आपका एक ब्लॉग बन जाएगा।
Blog को सुंदर डिजाइन में कैसे बदले
किसी भी ब्लॉक को सुंदर बनाने के लिए हमें इंटरनेट पर बहुत फ्री टेंप्लेट मिलते हैं उनमें से हम किसी का भी उपयोग करके उसको अपने ब्लॉग पर इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग का डिजाइन एक अच्छा डिजाइन बना सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि हम अपने ब्लॉग के लोग बहुत ही बढ़िया बनाएं तो आपको टेंपलेट की सहायता लेनी पड़ती है। यह internet पर बिल्कुल free मिलते है।
Blogging करने के फायदे
यह बात किसी का भी बताने वाली शायद नहीं है की ब्लॉगिंग के क्या फायदे हैं ब्लॉगिंग से अच्छी इनकम आती है और आप अपनी खुद की कंपनी के बॉस बन जाते हैं वह भी फ्री में मैंने यहां कंपनी शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया है क्योंकि दुनिया में जो बहुत बड़े-बड़े ब्लॉगर हैं उन्होंने अपनी खुद की कंपनी शुरू कर ली इसलिए जब आप भी खुद के ब्लॉक के बॉस बन जाएंगे तब आप भी अपनी कंपनी शुरू कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री होगा ब्लॉक इसमें आपको पूरी मदद करता है।
आपके पास पैसे कमाने के खूब चांस होते हैं आप Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं Affilate Markating करके भी कई लाखों रुपए कमा सकते हैं और Thard Parti एडवर्टाइजमेंट करके भी आप के लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं और अगर आप एक सफल ब्लॉगर बन जाते हैं तो याद रखिए आप हर साल करोड़पति बनते जाएंगे क्योंकि यह एक सीक्रेट है। ब्लॉगिंग का जो हर किसी को नहीं पता भारत में ब्लॉगिंग करने वालों की संख्या बहुत ही कम है और विदेशों में सबसे ज्यादा लोग ब्लॉगिंग से ही पैसा जमा थी रास्ते के हैं पैसे कमाने के लेकिन जब आप इस रास्ते पर चलेंगे तभी आपको पैसे कमाने के कई रास्ते मिलेंगे।
ब्लॉगिंग की दुनियां में आपको दुनिया में बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिलता है और यह आपके लिए सबसे बड़ी बात होती है कि आप अपनी काबिलियत को पहचान सके।
ब्लॉगिंग के फील्ड में आपको कई बड़े-बड़े लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता है और आप मनचाहा पैसा कमा लेते हैं।
SEO Blog क्या होता है
Blog हर कोई बना सकता है लेकिन बहुत कम लोग इसमें सफल हो पाते हैं क्योंकि उनको पता ही नहीं कि अपने ब्लॉग को SEO कैसे करना होता है। SEO करवाने के लिए आपको किसी की मदद की जरूरत नहीं है बहुत लोग आपको यह कहेंगे कि मैं आपके ब्लॉक का SEO कर देता हूं लेकिन वह झूठ बोल रहे हैं ऐसा कोई नही कर सकता।
इसका एक आसान सा रास्ता यह है कि आप जब भी अपना ब्लॉक लिखें तो उसको आसान शब्दों में और आसान परिभाषा में लिखें ताकि लोगों को समझ आ जाए इसके अलावा आपको ब्लॉग का कीबोर्ड काफी सर्च करने के बाद रखना है कीबोर्ड मतलब ब्लॉक का टाइटल क्या रखेंगे यह आपको सर्च करने के बाद ही रखना है और जब आप का टाइटल अच्छा होगा तब आपका ब्लॉग खुद ब खुद गूगल पर रैंक करना शुरू हो जाएगा इसी को हम SEO कहते है।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने सीखा हिंदी ब्लॉग कैसे बनाएं और हिंदी ब्लॉग बनाने के लिए किन-किन बातों का जानना बेहद जरूरी है आज हमने जिन बिंदुओं पर चर्चा की है इनके बिना हम ब्लॉगिंग के फील्ड के अंदर सफल नहीं हो सकते इसलिए इन बातों का हमें बेहद ध्यान रखने की जरूरत है इसके अलावा आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और आपका कोई सुझाव हो तो भी आप हमें दे सकते हैं हम आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई देंगे।
"मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं"
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.