आज हम seo बारे में जानेंगे, कैसे हम अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में लाते हैं। SEO Keywords क्या होते हैं यह कैसे काम करते हैं। seo blog का होना क्यों जरूरी है। Google SEO पॉलिसी को कैसे समझे आज मैं आपको इसमें पूरी जानकारी देने वाला हूं । मैंने कुछ बिंदुओं के ऊपर चर्चा की है अगर आप उन बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं तो आप बिल्कुल समझ पाएंगे कि seo क्या होता है आइए जानते हैं।
SEO क्या है full form And meaning: seo blog topics with analysis in Hindi
SEO का परिचय
SEO का मतलब है search engine optimization और यह एक सतत प्रक्रिया है। इसके माध्यम से आपकी पोस्ट search engine सर्च रिजल्ट्स में सबसे ऊपर दिखाई देती है। SEO 3 तरीके के होते हे। 1.On Page SEO, 2. Off Page SEO( Quality Backlinks ), ( इनके बारे में अभी बात करेंगे )। seo का काम website पे ट्रैफिक लाना और रैंकिंग का result देना होता है। इसका मतलब है की अपनी वेबसाइट को search engine के लिए ऑप्टिमाइज़ करना।
google की नई अल्गोरिथम के अनुसार जब विजिटर ज्यादा देर तक आपकी वेबसाइट विजिट करेगा तो गूगल आपकी वेबसाइट को automatically रैंक कर देगा और जब website रैंक होने लगती है उसी को हम SEO कहते हैं।
अब हम जानते है कि on page SEO क्या होता है।
जैसा की आपको नाम से ही समज में आ गया होगा की जो भी काम होगा सारा साइट के अंदर ही होगा। जी हाँ on page seo में जो भी काम किया जाता है वह सारा website का ही काम होता है जैसे वेबसाइट की डिज़ाइन सही होनी चाहिए जिससे user ज्यादा देर तक visit करे।
on page SEO में आपको सबसे पहले एक सही कीवर्ड का इस्तेमाल करने पर ध्यान देना होता है | आप जिस भी टॉपिक पर Blog article लिखना चाहते हो सबसे पहले उसके कीवर्ड रिसर्च कर लें | Google Keywords Planer और ubersuggest ये सबसे बेहतरीन फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल हैं। आप यहा पर Blog article से जुड़े keywords रिसर्च कर सकते है।
On Page SEO की परिभाषा
on page SEO एक प्रोसेस है जिसके जरिये हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के अन्दर कुछ आवश्यक चीजों को ऑप्टिमाइज़ करके अपने आर्टिकल को गूगल के टॉप रिजल्ट्स में लाने की कोशिश करते हैं | इससे blog का ट्रैफिक बढ़ता है।
ब्लॉग गूगल में रैंक कैसे करता है ?
देखिए आसान सी बात है जब तक आपकी Post ( article ) Google Search Console में Summit नहीं होती तब तक आपका ब्लॉग रैंक नही कर सकता।
आपको अपनी वेबसाइट की हर एक पोस्ट को GSC में Summit करना जरूरी है। तब जाकर आपका ब्लॉग रैंक करता है।
अब जब आप इस Post को पढ़ रहे है तो यह Post भी गूगल सर्च इंजन में Summit हुई है तभी तो यह आपके पास पहूची है। और इसी के कारण आप मेरे ब्लॉग पर पहुचे है और इसी को ब्लॉग रैंक होना कहते है।
तो अब तो आपको समझ आ गया होगा कि ब्लॉग कैसे रैंक होता है।
SEO से जुड़ी कुछ ध्यान रखने योग्य बातें
Responsive
आपको Blog या वेबसाइट को responsive होनी चाहिए। इसका मतलब है की आपको वेबसाइट top से bottom scroll हो नाकि left से right .
upload robots.txt फाइल
robots.txt फाइल upload करनी चाहिए। इस फाइल का उपयोग हम तब करते है जब हमको किसी पेज को ब्लौक करना हो ।
Google Analitics
आपको अपनी Blog या वेबसाइट google analitice से अटैच करनी चाहिए क्यों कि ये आपको visitor के बारे में बताता है की उसने कितना टाइम spend किया location,age ,gender और भी बहुत कुछ।
Focus Keyword
आपने keyword को कहां-कहां उपयोग किया है. यह पता होना जरूरी है। आमतौर पर 1-2% keyword का उपयोग अच्छा माना जाता है. कोशिश होनी चाहिए कि keyword को शुरुआत में और अंत में जरूर उपयोग करें.
ब्लॉग Heading
आप की heading काफी मायने रखती है. एक अच्छे हेडिंग में से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप अपने वेबसाइट पर आकर्षित कर सकते हैं. बहुत सारे रिसर्च में पाया गया है की helpful heading लोगों को अच्छी लगती है. Heading से साइट पर ट्रैफिक बढ़ता है।
Google webmaster
आपकी वेबसाइट गूगल webmaster में सबमिट होनी चाहिए। ताकि गूगल आपके ब्लॉग या वेबसाइट को index कर सके।
index होने से आपकी वेबसाइट search result में दिखाना start हो जाए गई ।
Generate sitemap.xml file
आपको अपने ब्लाग पर sitemap बनाना चाहिए और फिर गूगल सर्च कंसोल में भी summit करनी चाहिए। sitemap.xml फाइल generate करके उसे upload करना चाहिए ताकि गूगल के crowler को पता चले की कोन कोनसे पेज crowl करना है।
Out Link
आप अपनी वेबसाइट से किन वेबसाइट को लिंक दे रहे हैं. यह भी गूगल के नजरों में ranking factor होता है. अगर सरकारी वेबसाइट, पढ़ाई वाली वेबसाइट, आदि को नहीं देते हैं तो यह अच्छा सिग्नल माना जाता है.
Copy content
आपकी वेबसाइट पे copy content नही होना चाहिए इससे google आपको paralise कर देगा।
keyword placement
कीवर्ड रिसर्च के बाद के वर्ड का प्लेसमेंट भी करना चाहिए। आपको अपना keyword title में url में और description में डालना चाहिए। इसी के साथ आपको अपना keyword body part में भी डालना चाहिए अगर आप wordpress का use करते हो तो।जब कि आप ब्लॉग में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Keyword Research
Article को लिखने से पहले उसके keywords research करने चाहिए। किस कीवर्ड पर आप रैंक करना चाहते हैं यह बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको अच्छे प्लानिंग के तहत चलना होता है. अगर आपकी वेबसाइट नहीं है तो आप कम competition वाले की keyword को चुने. जैसे-जैसे आप का वेबसाइट है famous होने लग जाएगा वैसे आप high-competition वाले की keyword पर जा सकते हैं।
Website Loading Speed
इसी के साथ आपकी वेबसाइट की loading स्पीड भी 3 से 5 second होनी चाहिए। इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए
ब्लॉग को मोबाइल responsive बनाये
अपने ब्लॉग को मोबाइल responsive बनाये | मोबाइल responsive से मतलब है की आपका ब्लॉग मोबाइल device में भी सही तरीके से open हो और आसानी से उसमे भी आर्टिकल को read किया जा सके। यह ब्लॉग का Plus point माना जाता है।
ब्लॉग को Google एडसेंस से लिंक करने के लिए कुछ शर्ते
Blog में Copyright images का इस्तेमाल करे
आपकी हर कोई Post Google Search Console में Summit हो
आपके ब्लॉग पर जो कंटेंट है वह आपके द्वारा तैयार हो, कही से चोरी न हो
आपका contant यूनिक हों
आपके ब्लॉग पर उचित कंटेंट हो, कम से कम २० से २५ पेज हो
आपके ब्लॉग पर about us , Disclaimer, Privacy policy, Contact us का पेज हो
आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली हो, या Responsive site हो
पेज लोड टाइम कम हो
ब्लॉग की पोस्ट का SEO ( रैंक ) करवाने के लिए कुछ खास बातें: -
पोस्ट का टाइटल लिखते समय मुख्य कीवर्ड का ध्यान रखे
पोस्ट का टाइटल 70 वर्ड्स में ही लिखें
पोस्ट टाइटल लॉन्ग टेल लिखें
पोस्ट के शुरुआत में अपने मैं कीवर्ड को लगभग दो से तीन बार यूज़ करे
मुख्य कीवर्ड को बार बार इस्तेमाल न करे इससे आपकी पोस्ट की रैंकिंग पर बाद इफ़ेक्ट पद सकता है
जो जो कीवर्ड आपको मुख्य लगते है इन सबको बोल्ड जरूर करें
पोस्ट में अच्छी इमेज का प्रयोग करें
ध्यान रहे इमेज आपकी अपनी हो
इमेज का साइज 100kb से कम रखें
इमेज में alt टैग जरूर प्रयोग करें
इमेज को रीनेम करके मुख्य कीवर्ड जरूर लिखें
SEO से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Question - Answer
1. Question:- Featured Image क्या होती है ?
Answer:- Featured Image - आपकी वेबसाइट पर दिखाई जाने वाली पहली फोटो featured image होती है।
2. Question:-Sub Heading ( H3, H4 ) किसे कहते है ?
Answer:- सब हेडिंग यूजर्स और गूगल को टॉपिक के बारे में अधिक जानकारी देती है. आप अपने content को इन heading के द्वारा बांट सकते हैं।
3 Question:- on page seo क्या है?
Answer:- BLOG को result list में दिखाने के लिए on Page SEO हमारी halp करता है।
4. Question:- Yoast SEO प्लगइन क्या है ?
Answer:- अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर हैं तो आप yoast seo प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है। यह on page SEO के लिए सबसे बेस्ट प्लगइन है।
5. Question:- Use short URL क्या होता है ?
Answer:- Use Short URL आप जब भी कोई आर्टिकल लिखते हो तो उसका यूआरएल हमेशा छोटा रखें और उसमे अपने main कीवर्ड का इस्तेमाल जरुर करें ।
6. Question:- Blog के लिए Hosting क्यों जरूरी है ?
Answer:- Hosting Blog की loading Speed को बढ़ती है।
7. Question:- Off Page Seo क्या होता है ?
Answer:- off Page SEO Quality Backlinks होते है।
8. Question:- Tags क्या होता है ?
Answer:- पोस्ट लिखने के बाद, जो सबसे महत्वपूर्ण है जिसे टैग जोड़कर किया जाना है। यह ब्लॉग की इंपोर्टेंस को दिखाता है।
9. Question:- SEO क्या करता है ?
Answer:- SEO का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक तरीके से साइट पर कार्बनिक ट्रैफ़िक लाना है।
10. Question:- Social media marketing क्या होता है ?
Answer:- उनकी मदद से आप लोगों के बीच अपनी सामग्री बनाते हैं, या इसे बढ़ावा देते हैं। चाहे वो फ्री हो या पेड मेथड से।
आज हमने क्या सीखा
आज हमने सीखा seo क्या होता है और उससे जुड़ी हुई और अन समझी बातें। इसके अलावा अगर आपकी कोई शंका है तो आप मुझसे प्रश्न पूछ सकते हैं मैं उसका Answer जरूर दूंगा अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो आप इसे शेयर करे।
" मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं"
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.