डॉ विवेक बिंद्रा बायोग्राफी: Dr vivek bindra biography

 Doctor Vivek Bindra एक ऐसा नाम है जिसको शायद ही दुनिया में कोई ना जानता एक ऐसी शख्सियत जिसने अपने दम पर पूरी दुनिया में एक पहचान बनाई और दुनिया को एक रास्ता भी दिया अपने जीवन में कई परेशानियों को झेला और कई बार असफलता को भी फेस किया तो आज हम दुनिया की जानी मानी हस्ती डॉ विवेक बिंद्रा जो एक मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच भी हैं आज हम उनके बारे में जानेंगे उनके जीवन से जुड़े हुए कुछ खास बातें जो आज हम उनकी बायोग्राफी में पढ़ेंगे तो आइए जानते हैं।

डॉ विवेक बिंद्रा  बायोग्राफी: Dr vivek bindra biography 

Dr Vivek Bindra

डॉ विवेक बिंद्रा बचपन में काफी परेशानियों को फेस किया जीवन बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम काम किया और अपनी पढ़ाई का खर्चा भी खुद उठाया कई बार असफल हुए लेकिन हिम्मत ना हारते हुए आगे बढ़ते रहे कई बार रिश्तेदारों ने और कई सगे संबंधियों ने कहा कि यह काम तुम्हारे बस का नहीं है लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बलबूते पर आज उन्होंने अपने नाम को एक ब्रांड बनाया और पूरी दुनिया के अंदर अपनी पहचान बनाई किसी भी काम को करने में पूरी लगन और पूरा फोकस लगा देते हैं अगर देखा जाए तो आज पूरी दुनिया उनके idea पर बिलीव करती हैं और उन्ही का अनुसरण करके लोगो ने अपने विचारों और अपने जीवन को मंजिल तक पहुंचा।


Family Condition

कहां जाता है कि डॉ विवेक बिंद्रा का बचपन काफी अच्छी स्थिति में नहीं निकला माता-पिता का आपस में झगड़ा होने के कारण वह मानसिक तौर से ठीक नहीं रहते थे छोटी उम्र में ही उनके पिता जी गुजर गए पिता की मौत के बाद उनकी माता ने दूसरी शादी कर ली और वह अपने जीवन में अकेले रह गए। जीवन में इतना सब कुछ खो जाने के बाद उन्होंने  बाद खुद ही अपने जीवन को एक नई दिशा दी।


आज विवेक बिंद्रा कौन है

विवेक बिंद्रा एक संस्थापक ग्लोबल एक्ट, एक famous लेखक, प्रेरक वक्ता, कॉर्पोरेट ट्रेनर, बिजनेस कंसल्टेंट और एक लाइफ कोच। उन्होंने खुद का बड़ा बिजनेस शुरू किया और उसके के फाउंडर और सीईओ भी हैं। विवेक बिंद्रा ही इम्पैक्ट मोटिवेशनल स्पीकर है।

उन्होंने 2012 में अपनी खुद की कंपनी ग्लोबल एक्ट (एकेडमी ऑफ कंसल्टिंग एंड ट्रेनिंग) शुरू की। उन्होंने इसका नाम बदलकर बड़ा बिजनेस प्राइवेट कर दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह विदेश में बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम नहीं करना चाहते । उनका प्रयास लोगों के उत्साह के साथ बाउंस बैक के तर्क को समझाने का है ताकि लोगों को सफलता मिले।


Married life

हाल ही में डॉ विवेक बिंद्रा का जीवन गृहस्ती जीवन में बदल चुका है उनके बच्चे भी हैं लेकिन कभी भी उनके बच्चे और उनकी वाइफ का नाम बाहर नहीं बताया गया हालाकि यह भी कहा जाता है कि उनकी पत्नी उनके बिजनेस में उनकी काफी मदद करती हैं एक टीम की तरह है उनका सहयोग करती है।


अवर्ड्स से सम्मानित

👉इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा द गेम चेंजर ऑफ द ईयर 2019 से सम्मानित किया गया।

👉एजुकेशनल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड 2019

👉विश्व एचआरडी कांग्रेस द्वारा एशिया में सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व प्रशिक्षक।

👉प्राइसवाटरहाउसकूपर द्वारा समीक्षा की गई प्रक्रिया, "भारत के महानतम ब्रांड और नेता-राष्ट्र का गौरव" पुरस्कार से सम्मानित

👉टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा "भारत में सर्वश्रेष्ठ सीईओ कोच" के रूप में सम्मानित -स्पीकिंग ट्री

👉मारुति सुजुकी द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट ट्रेनर

👉उन्हें वर्ल्ड लीडरशिप फेडरेशन द्वारा कॉर्पोरेट एशिया के थिंक टैंक के रूप में ताज पहनाया गया है।

👉प्रकाशित हाई पावर मोटिवेशनल सेल्फ हेल्प बुक्स

👉इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड्स में बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर 2019


धार्मिक ग्रंथ गीता के प्रति विचार

 Doctor Vivek Bindra ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच इसमें कई बार श्रीमद भगवत गीता के ऊपर अपने विचारों को पेश किया उनके विचारों के कारण ही पूरे विश्व भर में भगवत गीता को एक प्रेरणादायक ग्रंथ और आदरणीय ग्रंथ के रूप में स्वीकार किया गया है।


Social media link

डॉक्टर विवेक बिंद्रा सोशल मिडिया पर एक्टिव हैं। चैनल का नाम डॉक्टर विवेक बिंद्रा है। इस channel पर वह मोटिवेशनल फीचर्स और बिजनेस के आईडिया देते हैं और जो बिजनेस में दिलचस्पी रखते हैं उनको डॉक्टर विवेक बिंद्रा का चैनल देखना चाहिए। डॉ विवेक बिंद्रा एक भारतीय प्रेरक वक्ता, नेतृत्व सलाहकार, कॉर्पोरेट ट्रेनर और बिजनेस कोच हैं।


Education Qualification

उन्होंने अपने दम पर अध्ययन को वित्त पोषित किया। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से की और फिर एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा से एमबीए किया।

एमबीए के दौरान उनका परिचय श्रीमद्भागवत गीता से उनके गुरुओं और आध्यात्मिक शिक्षकों के माध्यम से हुआ था। वह इसे अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ कहते हैं और उन्होंने प्रशिक्षण उद्योग में प्रवेश करने का फैसला किया जहां वे श्रीमद्भागवत गीता के सिद्धांतों का उपयोग अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे बाउंस बैक, लीडरशिप फ़नल वगैरह में करते हैं।


Dr Vivek Bindra का व्यवसाय

डॉ विवेक बिंद्रा ने एक और नाम "पाथ फाइंडर" भी दिया है ताकि वह कई कंपनियों के सीईओ और एंटरप्रेन्योर को सही रास्ता दिखा सकें और बता सकें कि बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाया जाए। उनकी खूबी यह है कि उनकी सलाह से कभी किसी का नुकसान नहीं हुआ, बल्कि फायदा ही हुआ है। वह हमेशा व्यवसाय को उच्च स्तर पर ले जाने की सलाह देते हैं और यह भी बताते हैं कि इसे कैसे लिया जा सकता है। डॉ. विवेक बिंद्रा को उनके प्रेरक भाषण और दिशा-निर्देशों के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें मार्शल गोल्डस्मिथ की वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस में एशिया में सर्वश्रेष्ठ लीडरशिप ट्रेनर का पुरस्कार मिला है। बिंद्रा जी ने हाल ही में बड़ा बिजनेस नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया है, जिसमें वे बिजनेस ग्रोथ और बिजनेस के बारे में सब कुछ बताते हैं।

और ये भी पढ़ें:

👉 Nelson Mandela biography


Dr Vivek Bindra के द्वारा लिखी गई Books

Doctor Vivek Bindra द्वारा कई बुक्स लिखी गई है और अधिकतर बुक्स उन्होंने बिजनेस को लेकर लिखी है जिसमें उन्होंने अपने अनुभवों को शेयर किया है अगर आप बिजनेस में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उनके द्वारा बताई गई इनबॉक्स को आप सबको पढ़ना चाहिए कुछ बुक्स ओं के नाम में नहीं आपके लिए यहां बताए हैं और इसके अलावा भी कई बुक्स हैं जो मैं इसके अंदर बता नहीं पाया लेकिन जब आप पढ़ना चाहेंगे तो ऐमेज़ॉन के ऊपर बहुत सारी बुक्स आपको मिल जाएंगे।

👉Double your growth

👉Everything about effective communication

👉Bada business independent business consultant

👉Effective planning and time management

👉Bada business cash study courses

👉From pocket money of professional salary


Dr Vivek Bindra से जुड़े तथ्य

डॉ विवेक बिंद्रा एक भारतीय प्रेरक वक्ता, नेतृत्व सलाहकार, कॉर्पोरेट ट्रेनर और बिजनेस कोच हैं।

उनका बचपन परेशान था। जब वे 2.5 वर्ष के थे, तब उनके पिता की मृत्यु हो गई और उनकी माता ने दूसरी शादी कर ली और वे बिलकुल अकेले रह गए।

उन्होंने अपने दम पर अध्ययन को वित्त पोषित किया। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से की और फिर एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा से एमबीए किया।

एमबीए के दौरान उनका परिचय श्रीमद्भागवत गीता से उनके गुरुओं और आध्यात्मिक शिक्षकों के माध्यम से हुआ था। वह इसे अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ कहते हैं और उन्होंने प्रशिक्षण उद्योग में प्रवेश करने का फैसला किया जहां वे श्रीमद्भागवत गीता के सिद्धांतों का उपयोग अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे बाउंस बैक, लीडरशिप फ़नल वगैरह में करते हैं।

उन्होंने 2012 में अपनी खुद की कंपनी ग्लोबल एक्ट (एकेडमी ऑफ कंसल्टिंग एंड ट्रेनिंग) शुरू की। उन्होंने इसका नाम बदलकर बड़ा बिजनेस प्राइवेट कर दिया। अप्रैल 2019 में सीमित।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह विदेश में बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम नहीं करना चाहते

उनका प्रयास लोगों के उत्साह के साथ बाउंस बैक के तर्क को समझाने का है ताकि लोगों को सफलता मिले।

उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।


Dr Vivek Bindra के विचार

मेहनत में वह ताकत है जो आपका फ्यूचर खुशियों से भर देती है।

व्यापार कोई भी हो उसको करना चाहिए और अपनी मेहनत से उसको बढ़ाना चाहिए।

जब तक किसी काम को करने की आग अपने अंदर नहीं जल आओगे तब तक कोई भी काम आप नहीं कर सकते और उसमें सफल कभी नहीं हो सकते।

बिजनेस आपकी क्लास तय करती है कि दुनिया में आप किस कैटेगरी में गिने जाएंगे।

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता सिर्फ उस काम को करने आना चाहिए।

मुझे खुशी है की मैं अपने भारत की युवा पीढ़ी को बिज़नस सिखाता हूं

कामयाबी खुद कभी नहीं आती उसको लाना पड़ता है।


Doctor vivek bindra हम सबके लिए एक प्रेरणादायक face है उनकी बायोग्राफी में उनके जीवन से जुड़े हुए कई सारे तथ्यों को मैंने आपके साथ शेयर किया है इसके अलावा अगर आप कुछ और इंफॉर्मेशन जानते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं और यह बायोग्राफी अगर आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिए।

Post a Comment

0 Comments