Bitcoin क्या है ?
आसान भाषा में समझे तो, बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा (Currency) है। अन्य मुद्राएं जैसे रुपया, डॉलर आदि हैं वैसे ही बिटकॉइन भी एक डिजिटल मुद्रा है। यह अन्य मुद्राओं से पूरी तरह से अलग है क्योंकि हम न तो बिटकॉइन को देख सकते हैं और न ही इसे पैसे की तरह छू सकते हैं।
हम बिटकॉइन को केवल ऑनलाइन वॉलेट में स्टोर कर सकते हैं। बिटकॉइन का आविष्कार Satoshi Nakamoto (अज्ञात) ने 2009 में किया था, और तब से इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
बिटकॉइन एक Decentralized मुद्रा है, जिसका मतलब है कि इसे नियंत्रित करने के लिए कोई सरकार, बैंक या तीसरा पक्ष नहीं है, अर्थात कोई भी इसका आधिकारिक मालिक नहीं है।
जैसे की हम सभी इन्टरनेट का उपयोग करते हैं उसी तरह Bitcoin भी है। वैसे ही Bitcoin का उपयोग कोई भी कर सकता है, क्यूंकी इसका कोई मालिक नहीं है|
भारत में Bitcoin ( क्रिप्टोकरेंसी ) की शुरुआत
भारत में सबसे पहले 2009 में क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत हुई. तभी से बिटकॉइन ट्रांजेक्शन अस्तित्व में है. यह अलग बात है कि व्यापक स्तर पर इस्तेमाल के बावजूद आरबीआई जैसी गवर्निंग बॉडीज को यह नहीं सुहाया. हालांकि, लंबे समय तक वह अपने रुख को बनाए नहीं रख सका.
बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है?
बिटकॉइन का इस्तेमाल हम online payment करने के लिए या किसी भी तरह का transactions करने के लिए कर सकते हैं. Bitcoin peer to peer network based पर काम करता है जिसका मतलब है की लोग एक दुसरे के साथ सीधा ही बिना किसी bank Account और credit card या फिर किसी company के माध्यम से आसानी से transactions सकते हैं.
transactions में इसका इस्तेमाल बेहद तेज़ और कुशल माना गया है. और आज के time में बहुत से लोग Bitcoin को अपना रहे हैं जैसे online developers, non-profit organisations इत्यादि और इसी की वजह से bitcoin का इसतेमाल पूरी दुनिया में global payment के लिए किया जा रहा है.
हर transactions का हिसाब हमारे bank account में मौजूद रहता है जिससे की ये पता लगाया जा सकता है की पैसे कहाँ और कितने खर्च किये गए हैं, लेकिन Bitcoin का तो कोई मालिक नहीं है इसलिए उसके साथ किये गए transactions एक public खाते में record होकर रहता हैं इसलिए इसको bitcoin कहते हैं.
Bitcoin का आविष्कारक एक रहस्य है।
हमने आपको बताया है की bitcoin का अविष्कार 3 जनवरी 2009 को हुआ लेकिन अभी भी यह किसी को नही पता की Satoshi Nakamoto कोई रियल इंसान है या कोई कंपनी, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। जबकि अन्य लोगों ने अपने विचारों में और भी बहुत कुछ bitcoin के बारे में कहा है।
भारत में Bitcoin ( क्रिप्टोकरेंसी ) की इतिहास
दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने अपनी-अपनी क्रिप्टोकरेंसी जारी करना शुरू किया. उनमें से कुछ ने इन्हें लेनदेन के लिए कानूनी तौर पर मान्य घोषित कर दिया. बाकी ने इंतजार करने का नजरिया अपनाया. क्रिप्टोकरेंसी के पक्ष में वैश्विक रुझानों के कारण सुप्रीम कोर्ट ने मार्च, 2020 में क्रिप्टो एसेट ट्रेडिंग पर 2018 के प्रतिबंध को पलट दिया.
तुरन्त अदालत ने कहा था, ''जब आरबीआई का लगातार रुख यह है कि उन्होंने वर्चुअल करेंसी पर प्रतिबंध नहीं लगाया है और जब इस बारे में भारत सरकार दो ड्राफ्ट बिल सहित तमाम समितियों के प्रस्तावों पर फैसला लेने में समर्थ है तो हमारे लिए यह संभव नहीं है कि हम रोक को सही ठहराएं.'' यह कह कर अदालत ने साफ कर दिया था कि वह इस पर रोक नही लगाए गए।
बिटकॉइन से पिज्जा की पहली खरीदी
क्या आपको पता है 22 मई को बिटकॉइन पिज्जा दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है?
ऐसा कहा जाता है कि, शुरू में बिटकॉइन की ज्यादा कीमत नहीं थी। उस वक्त 10000 btc में pizza की खरीदी हुई थी और ये पहली खरीदी थी, उस समय 10,000 btc का मूल्य $41 (2664.0 रुपये) था ।
Bitcoin पर कोई भी देश प्रतिबंध नहीं लगा सकता
Bitcoin पर किसी भी देश के सरकार या बैंक का अधिकार नही है। Bitcoin का मालिक कोई नही है। इस कारण बिटकॉइन(Bitcoin) पर प्रतिबंध लगाया नहीं जा सकता। फिर भी,
कई देशों ने इसे प्रतिबंधित करने की कोशिश की है, जैसे बांग्लादेश, बोलीविया, थाईलैंड, और वियतनाम। लेकिन ऑस्ट्रेलिया, रूस, जापान और वेनेजुएला जैसे कुछ देश हैं, जिन्होंने बीटकोइन को एक आधिकारिक कानूनी निविदा दी है और इसे विनियमित कर रहे हैं।
हालांकि, भारत और यहां तक कि अमेरिका जैसे कुछ देशों में क्रिप्टोक्यूरैंसी के बारे में उनकी आधिकारिक नीति के बारे में स्पष्ट नहीं किया हैं।
Bitcoin के लेन देन को वेरीफाई कर आप भी bitcoin कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए बहुत ही पावरफुल कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।
Bitcoin इस्तेमाल करने के फायेदे क्या हैं?
1. Transaction करने पर कोई tex या fee नही देनी पड़ती।
2. यहाँ पर आपका transaction fee credit card और debit card से payment करने के मुकाबले बहुत ही कम होता है.
3. Bitcoin को आप दुनिया में कहीं भी और कभी भी भेज सकते हैं बिना किसी परेशानी के.
4. यहाँ पर bitcoin का account block नहीं होता जैसे कभी कभी किसी कारण से bank हमारे credit या debit card को block कर देता है, तो वो समस्या यहाँ नहीं होती.
5. अगर आप Long term के लिए bitcoin में invest करना चाहते हैं तो आपको इससे काफी फायेदा हो सकता है क्यूंकि ऐसा record में देखा गया है की bitcoin की कीमत जो है वो बढ़ रहा है तो आगे चल कर हो सकता है आपको इससे बहुत फायेदा मिले.
6. Bitcoin की transaction process में कोई सरकार या authority जो है वो आपके ऊपर नज़र नहीं रखती है तो बहुत से लोग हैं जो इसका इस्तेमाल गलत काम करने के लिए भी करते हैं तो ये उनके लिए फायेदमंद होता है.
Bitcoin के रोमाचित तथ्य
1.बिटकॉइन नेटवर्क्स की कंप्यूटिंग पावर सुपर कंप्यूटर से भी कहीं ज्यादा है क्रिप्टो करेंसीज डिजिटल करेंसी होती है जिनका यूज गुड्स और सर्विसेस खरीदने में किया जाता है और कॉइन स्विच kuber के जरिए आप सौ से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसीज में इनवेस्ट कर सकते हैं।
2.बिटकॉइन क्रिएट करने का प्रोसेस माइनिंग कहलाता है और इसके पीछे Blockchain Technology होती है।
3.अगर बिटकॉइन वॉलेट गुम हो जाए तो समझिए कि आपके बिटकॉइन भी गए क्योंकि बिटकॉइन को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है और आप लॉगइन करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपका पासवर्ड और key सिक्योर नहीं रखेंगे तो आपका डिजिटल बिटकॉइन Wallet नहीं खुलेगा और फिर आपको अपने बिटकॉइन वॉलेट का ऐक्सेस नहीं मिल पाएगा।
4.बिटकॉइन ट्रेडिंग में सेंडर और रिसीवर की डीटेल्स हाइड रहती है क्योंकि ये अल्फा न्यूमेरिक कैरेक्टर्स में होती है और शायद इसलिए भी ज्यादातर इललीगल ट्रांजैक्शंस में बिटकॉइन का यूज करना आसान हो जाता है।
5.जैसे डॉलर्स को सेंट्स में डिवाइड किया जा सकता है और रुपए को पैसे में। उसी तरह बिटकॉइन को भी डिवाइड किया जा सकता है और बिटकॉइन की एक यूनिट को संतोषी बाईट कहा जाता है। और ये नाम इसके मिस्टीरियस क्रिएटर के नाम से भी लिया गया है और आपको पता है कि संतोषी बाईट की वर्थ कितनी होती है। 0. 00000001 Bitcoin है जो कि बहुत ही ज्यादा छोटा Ammount होता है।
नही आयेंगे 21 मिलियन से अधिक bitcoin बाजार में
Bitcoin का कुल Amount पहले से ही तय किया गया है। 21 मिलियन से अधिक bitcoin बाजार में नही आयेंगे अभी तक लगभग 13 मिलियन bitcoin बाजार में आ चुके हैं। और अगले कुछ सालों में बचे हुए बिटकॉइन भी आ जायेंगे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.