Skills develop कैसे करें


Personality skills development 


नमस्कार दोस्तों!


        मैं आपको personality development skills के बारे में बताऊंगा पर उससे पहले मैं आपको थोड़ा  अपने
बारे में कुछ जानकारी देना चाहता हूं ताकि आप लोगों के साथ मैं अच्छी तरह से जुड सकूं और आप लोगों को
समझ सकूं क्योंकि एक blogger को यह चीज ध्यान में रखनी चाहिए कि उसकी जो audience है वह किस
प्रकार  survive कर रही है और एक  blogger किस प्रकार help कर सकता है उनको अपने गोल achieve करने
में। मेरा नाम रघुवीर कुमार है और मैं एक motivational speaker भी हूं। अपने अच्छी बातों को हर किसी के साथ
share करना चाहिए, और मुझे बहुत खुशी होती है,

YOUTH MOTIVATION

जब मैं अपना experience और thoughts लोगों के साथ share करता हूं। मैंने अपने channel का link यहां दे
 दिया है आप मुझे वहां पर भी follow  कर सकते हैं,यहां पर मैं आपको कुछ tips बताने वाला हूं जिनसे आप अपने skills improve कर सकते हैं and I am sure कि
 tips आपके लिए बहुत hello full रहने वाले हैं


Self  Skills


         Self skills का  मतलब, क्या हमारे पास वह दृष्टि है जिससे हम अपने अंदर की उस काबिलियत को
पहचाने जिससे  द्वारा हम अपना future बनाना चाहते है और अगर हम उस चीज को अपने अंदर नहीं देख पाते ,तो पहले हमें वह   skill  ढूंढना होगा क्योंकि बाकी सब चीजें बाद में हैं और इसलिए पहले इस चीज के ऊपर focus करके अपने अंदर के उस skill को ढूंढो और develop करो।


Believe on your yourself


 हर व्यक्ति अपनी life में एक हीरो है अगर उस हीरो को अपने किरदार के ऊपर विश्वास नहीं है कि मैं यह किरदार निभा सकता है  जा नहीं  निभा सकता तो  वह हीरो हीरो नहीं रहता flap हो जाता है अपनी life  में fail हो जाता है इसलिए हमें यह अपने ऊपर believe करना होगा कि मैं यह काम कर सकता हूं।


Value of field


             हम जिस field में अपना future बनाना चाहते है क्या future में वह field हमारे लिए बिल्कुल secure रहेगा जाने की हमारा future ब्राइट रहेगा, अगर बिल्कुल ठीक लगे तो उसके बारे में information इकट्ठा करना शुरू करिए।

On the spot decision/ decision maker

             आपको अपने अंदर इस skill को develops करना ही पड़ेगा कि आप on the spot कोई भी decision ले सकें क्योंकि यह मेरा खुद का experience है कि हमारे पास बहुत से ऐसे मौके या  कह लें कि लाइफ हमें बहुत से ऐसे chance  देती है कि हमें on the spot decision लेना पड़ता है so अपनी दूर दृष्टि रखते हुए  यह skill को भी आप अपने अंदर डिवेलप करें।




               मुझे उम्मीद है कि मेरा जो experience मैंने आपके साथ शेयर किया है वह आपको अपने future में बहुत help करेगा और अगर यह सब बातें आपके लिए मददगार हुई हैं तो आप मुझे एक अच्छा सा comment लिखकर मुझे motivate कर सकते हैं मैं कोशिश करूंगा कि आपके हर कमेंट का answer दू  और हमेशा आपके साथ जुड़ा रहा हूं THANKS ALL OF YOU.



I hope यह post आपको पसंद आई होगी और मैं ऐसे ही पोस्ट आगे future में भी इस blog पर upload करने वाला हूं और ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए आप इस ब्लॉग को subscribe कर लीजिए ताकि ऐसा कोई भी update आपको हमेशा पहले मिले।




Post a Comment

1 Comments

  1. I believe that this content will be very useful for all of you and will help you in moving forward.

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.