8 कड़वी बातें जो आप पढ़ नहीं पाएंगे

ऐसी कड़वी बातें जो आप पढ़ नहीं पाएंगे लेकिन अगर आप पढ़ लेते हैं और समझ लेते हैं तो आप अपने आने वाले कल को बेहतर कर सकते हैं।




  • जिंदगी में आप को डुबोने के लिए ऐसे लोग भी बैठे हैं जिन लोगों को आपने करना सिखाया है।

  • जुबान हर किसी के मुंह में होती है लेकिन कमाल वही लोग करते हैं जो इसको मुंह में संभाल कर रखते हैं।

  • मेहनत और भाग्य यह दोनों अलग-अलग चीजें हैं सिर्फ भाग्य के भरोसे मत बैठो क्योंकि मेहनत के बिना भाग्य कभी नहीं सुधर सकता।

  • खामोश रहकर दूसरों की सुनना भी बुरी आदत है क्योंकि लोग अपनी हदें भूल जाते हैं जब हम चुप चाप खामोश रहते हैं।

  • कभी भी अपनी जिंदगी से नाराज मत होना क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जो आप जैसे जिंदगी चाहते हैं।

  • अकेले रहना बहुत अच्छा है बजाय उन लोगों के साथ जिन लोगों को आपकी बिल्कुल भी कदर नहीं होती।

  • जिंदगी एक ऐसी किताब है जिसके हजारों पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े और ना ही उन लोगों ने जो आपके बारे में यह सोचते हैं कि यह कुछ नहीं कर सकता।

  • चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है और इंसान की कीमत खो जाने के बाद होती है।

  • तुम ऐसे लोगों की परवाह करना छोड़ दो जो तुम्हारा दिल दुखाते हैं फिर वह लोग तुम्हारा दिल दुखाना छोड़ देंगे।

    • जीवन में कभी आंसू आए तूने खुद पोंछेना, क्योंकि लोग पोंछेंगे तो सौदा करेंगे।

    • कभी-कभी हमें रिश्तो की कीमत वह लोग समझा देते हैं जन से हमारा कोई रिश्ता नहीं होता।

    • जिंदगी में कोई भी इंसान खुद ब खुद नहीं बदल जाता जीवन में कुछ ऐसे हादसे होते हैं जिनसे वो खुद ब खुद बदल जाता है।

    • जिंदगी में जो चाहो वह हासिल करना बस एक चीज का ध्यान रखना कि मंजिल को जाने वाला रास्ता क्या लोगों के दिलों को छोड़ कर तो नहीं जा रहा।

    • बुराई वही लोग करते हैं जो बराबरी नहीं कर सकते।

    • जीवन में कुछ नया करने से पहले जय मत सोचो हम हार जाएंगे हार कभी नहीं होती जान तो सीख मिलती है जान सफलता मिलती है।

    • जय मंदिर कितनी अजीब जगह है ना जहां गरीब मंदिर के बाहर भीख मांगता है और अमीर मंदिर के अंदर।

    • जिंदगी में किसी को गलत समझने से पहले यह बात जरूर सोच लेना, जरूर सोच लेना की उसकी हालत क्या है।

    • तुम जरा गिर कर तो देखो, कोई नहीं आएगा तो मैं उठाने मगर थोड़ा उठ करके देखो सभी आएंगे तो मैं गिराने।


Post a Comment

0 Comments