ऐसे विचार जो आपको कभी दुखी नहीं होने देंगे ।


अगर आप दुखी रहते हैं तो यह विचार आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यह आपका आत्मविश्वास जगायेंगे और आपका भी तुम्हारा दुख को महसूस नहीं करेंगे।



  • अपने आपको हमेशा किसी ना किसी काम में व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त आदमी को दुखी होने का समय नहीं मिलता।


  • खुशियां आपके एटीट्यूड पर निर्भर करती हैं आप क्या सोचते हैं कितना खुश रहते हैं उसके ऊपर निर्भर करती हैं जितना आप सकारात्मक सोचेंगे उतना ज्यादा खुश रहेंगे।

  • दुनिया को अक्सर वह लोग बदल देते हैं जिनको दुनिया किसी काम का नहीं समझती।

  • पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का, फर्क सिर्फ इतना है कि पतझड़ में पत्ते सुखते हैं और हकीकत में रिश्ते।


  • खामोश रहने का एक अलग ही मजा  है क्योंकि नींव के पत्थर कभी नहीं बोलते।

  • सच्चाई यह नहीं कि लोग बदल जाते हैं सच्चाई यह है कि नकाब उतर जाते हैं।

  • बात दिल पर लगाओगे तो हमेशा रोते रह जाओगे, जो जैसा है उसके साथ वैसा ही बनाना सीखो।

  • दे जिंदगी भी फिल्मों की तरह है हर थोड़ी देर बाद इसमें सीन बदल जाते हैं इसलिए किसी भी चीज के बारे में ज्यादा मत सोचिए।

  • दिल के सच्चे लोग चाहे अकेले ही रह जाएं पर उनका साथ भगवान देते हैं इसलिए हमेशा सत्य के मार्ग पर चलिए।


  • जाने इस गलतफहमी में कितने रिश्ते टूट गए कि," मैं ही सही हूं"," हां मैं ही सही हूं"।

  • नाराजगी भी एक अजीब रिश्ता है जिससे होती है वह इंसान दिल और दिमाग दोनों में हमेशा रहता है।

खुद को इतना मजबूत बना होग
 कोई आपको तोड़ना सकें।

आपको कभी भी यह लगे कि मैं हार जाऊंगा तो आप अपने पीछे का किया हुआ संघर्ष जरूर देखें आपको हिम्मत मिलेगी और यह डर आपके अंदर से दूर हो जाएगा।

इंसान को जीवन में हारना भी चाहिए जीत के क्या मायने होते हैं उसको पता चलता है।

जीवन एक film की तरह है जिसमें आप एक हीरो हैं इसलिए याद रखिए कि आपको यह रोल बहुत अच्छी तरह निभाना है। 

ईश्वर से प्रार्थना करना की मुझे हमेशा अच्छे लोगों का साथ देना ताकि मैं जीवन में आगे बढ़ सकू।


खुशियां हर किसी की झोली में नहीं आती अगर आपकी झोली में आ रही हैं तो आप अपने आप को खुशकिस्मत समझिए।

 भगवान से प्रार्थना करिए कि मैं हमेशा अच्छे काम करता रहूंगा क्योंकि अच्छे काम करने वाले जिंदगी में बहुत सबक सीखते हैं।

 मेहनत हमेशा रंग लाती है यह हमने सुना है लेकिन असफलता हमेशा आदमी को नया सबक सिखाती है।

 यह भी उतना ही सच है जीवन में हर एक काम करना चाहिए क्योंकि हर नए काम का अनुभव नेहा अनुभव होता है।

जीवन मैं जब भी कुछ बनने का मौका मिले तो हमेशा पेड़ की जड़ की जरा बनना है क्योंकि वह मजबूत होते होती है और सबको आसरा भी लेती है ।

बड़े पेड़ कभी भी अपनी छाया में छोटे पेड़ों को नहीं बड़ा होने देते जो लोग बहुत अमीर हैं वह लोग कभी भी छोटे लोगों को आगे नहीं बनने देत।

Post a Comment

0 Comments