Daily Latest Current Affairs 2022
पूरब सचिव "देवाशीष पांडे निहाल हिमेश" भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण(IRDAI) के नए चेयरमैन के रुप में कार्यवाह संभाला।
बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति "शहाबुद्दीन अहमद" का हाल ही में निधन हुआ।
हाल ही में पश्चिम बंगाल राज्य में “डोल उत्सव” उत्सव मनाया गया
"केटलिन नोवाक" को हंगरी की संसद द्वारा हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति की रूप में चुना गया।
मध्य प्रदेश सरकारी पहली ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में "बाल बजट" पेश किया।
RBI ने फीचर फोन के लिए "यूपी123Pay" नामक UPI आधारित payment product Lonch किया।
Royal challengers Bangalore (RCB) ने दक्षिण अफ्रीका के "फाफ डुप्लेसिस" को टीम का नया कप्तान बनाया।
"एशले बार्टी" जिन्होंने हाल ही में टेनिस से सन्यास की घोषणा की है वह ऑस्ट्रेलिया देश की रहने वाली है।
हाल ही में धूसर जल प्रबंधन के लिए "सुजलाम 2.0 अभियान" लॉन्च किया है यह अभियान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री "गजेंद्र सिंह" ने शुरू किया।
हाल ही में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता "अभिषेक चटर्जी" का निधन 58 वर्ष की उम्र में हुआ।
"पुष्कर सिंह धामी" ने 23 मार्च 2022 को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल "गुरमीत सिंह" ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हर साल "23 मार्च" को पूरी दुनिया में विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को मौसम विज्ञान तथा इसमें हो रहे परिवर्तन के बारे में जागरूक करना है।
हाल ही में 23 मार्च को "पंजाब सरकार" ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए एक WhatsApp Number जारी किया है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.