Motivational Quotes Hindi and English

 Hindi Motivational Quotes

मंजिल उन्हीं लोगो को मिलती है जिनके स प नो मे जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता होनलो से उड़ान होती है ।


Winner वो होता है जो बार बार हारने के बाद एक और बार प्रयास करता है।


कांटों पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुचते है क्यों कि कांटे कदमो की रफ्तार को बड़ा देते है।


जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।


विश्वाश ऐसी शक्ति है जिससे उजड़ी दुनिया में फिर से प्रकाश लाया जा सकता है इसलिए ख़ुद पर भरोसा रखें और चलते रहे।


मुश्किले हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्यों कि वह लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है।


Success की सब से खास बात ये है कि वो मेहनत करने वाले पे फ़िदा हो जाती है।


जब हम बड़े हो जाते है तो हमे पेंसिल के बदले पैन इसलिए दिया जाता है ताकि हम समझ जाए कि हमारी ग्लतियों को मिटाना  अब आसान नही है।


अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा स क ते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हे कभी कोई तोड़ नही सकता।


माना कि आज बड़ी तकलीफ है , पर कल कामजानी भी बड़ी होगी।


जीने का बस जेहि अंदाज रखो, जो तुम्हे ना समझ सके नजर अंदाज करो।


जिंदगी एक आईना है ये तभी मुस्कुराए गई जब तुम मुस्कुराए गए।


English  Motivational Quotes

The floor is found only by those whose life is in the wings, nothing happens with the wings, flying from Honlo.


Winner is the one who tries one more time after losing again and again.


Those who walk on thorns reach their destination quickly because thorns increase the speed of steps.


Victory and defeat depends on your thinking, if you believe you will lose, if you decide, you will win.


Trust is such a power that light can be brought back to the desolate world, so keep faith in yourself and keep going.


Mushkile always comes in the part of the best people because those people have the strength to do it in the best way.


The most important thing about success is that it falls on the hard worker.


When we grow up, we are given a pan instead of a pencil so that we understand that it is no longer easy to erase our glitches.


If you smile at that time when you are completely broken then believe that no one can ever break you in the world.


Admittedly, today there is a lot of trouble, but tomorrow the work will also be big.


Just live the way of living, ignore those who cannot understand you.


Life is a mirror, it smiled only when you smiled.




Post a Comment

0 Comments