भारतीय नौसेना पनडुब्बी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 8 दिसंबर
वह देश जो चांद पर अपना राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है- चीन
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में महाराष्ट्र में स्थित जिस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नयी बैग पॉलिसी जारी की है जिसमें बैग का भार जितने किलोग्राम से अधिक नहीं होगा- 5 किलोग्राम
जिस पत्रकार लेखक को उनके उपन्यास ‘द सिटी एंड द सी’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- राजकमल झा
वह देश जिसने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास टैक्स लगया जाएगा- अर्जेंटीना
भारत और जिस देश ने एक विशेष कार्य-बल गठित करने का निर्णय लिया है जो कतर निवेश प्राधिकरण को भारत में निवेश के लिए और सुविधा प्रदान करेगा- कतर
किस राज्य सरकार ने कोविड-19 मरीजों के लिए प्रत्येक जिले में L-२ लेवल के अस्पताल खोलने की घोषणा की है - उत्तर प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने किस उद्देश्य से YSR जल कला योजना शुरू की है । - अप लैंड और शुष्क इलाकों पर ग्रीन कार पेंट बनाने के उद्देश्य से
हाल ही मैं किस फिल्म निर्माता को एफटीआईआई गवर्निंग काउंसलिंग का चेयरमैन बनाया गया है- शेखर कपूर को
हाल ही में किस अभिनेता को यूएनडीपी ने सोशल हमुनाइटरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया है - सोनू सूद को
हाल ही में कितने वैज्ञानिकों को शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2020 दिया गया है - 14 वैज्ञानिकों को
हाल ही में डीआरडीओ ने कहां से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - बालासोर
इसरो ने अपना शुक्र मिशन कब शुरू करने की घोषणा की है - 2025 में
30 SEPTEMBER 2020 को खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किस का नया लोगो लॉन्च किया है - भारतीय खेल प्राधिकरण
हाल ही में गुजरात सरकार ने किस देश के साथ जल क्षेत्र के लिए समझौता किया है - डेनमार्क के साथ
हाल ही में किस शहर ने यूनेस्को स्मार्ट सिटी का अवार्ड जीता है - वियना
शेख नवाब अल अहमद अल सबा को किस देश का नया शासक एमीर बनाया गया है- कुवैत का
विश्व के सबसे लंबी सुरंग कौन सी है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है - - अटल सुरंग
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने किस गेर कार्यकारी और स्वतंत्र निर्देशक नियुक्त किया है - BS Dhanoa
भारत के सबसे बड़े हस्तशिल्प बाजार ट्राइब्स इंडिया ई मार्केट प्लेस का उद्घाटन किसने किया है - अर्जुन मुंडा ने
हाल ही में किस पत्रकार मुश्किल पब्लिक अफेयर्स काउसिल द्वारा सममानित किया गया है - राणा अय्यूब को
हाल ही में बंगाल की खाड़ी में भारत और किस देश के बीच बोंगोसागर नामक नौसैन्य अभ्यास शुरू हुआ है - बांग्लादेश
किस राज्य सरकार ने सड़क मरम्मत योजना पथश्री अभियान शुरू किया गया है - पश्चिम बंगाल
भारतीय तट रक्षक पोत कनकलता ब्रुया पोत को कहा पर कमिशन किया है- कोलकाता
किस मंदिर में 26 वर्षों के बाद उदेशा उत्सव आयोजित किया जाएगा - पुरी जगरनाथ मंदिर
हाल ही में किस राज्य सरकार ने आत्मनिर्भर भारत स्वयंभू कार्यक्रम शुरू किया है - गोवा
कहां की पुलिस से साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है - बिलासपुर पुलिस ने
Right livelihood अवॉर्ड्स 2020 कितने विजेताओं को दिया जाएगा- 4
चुनाव आयोग ने किसे बिहार विधानसभा चुनाव में विशेष पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया है - मधु महाजन और बी आर बालाकृष्णन
मुंबई की आयरन लेडी कहीं जाने वाली किस सामाजिक कार्यकर्ता का निधन हो गया है- professor पुष्पा भावें
हाल ही में गांधी जयंती पर किस जेल ने रेडियो परिजन का शुभारंभ किया है - साबरमती सेंट्रल जेल
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया यह किस विभाग के केंद्रीय मंत्री थे - उपभोक्ता एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
हाल ही में नागालैंड के किस पूर्व राज्यपाल तथा सीबीआई के पूर्व निर्देशक ने आत्महत्या की है - अश्विनी कुमार
दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड जिंक स्मेल्टर कहां बनाया जाएगा- गुजरात
भौतिकी के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया जाएगा - rager Penrose, Reinhard geinjal, Andrea Ghez
हाल ही में एसबीआई के नए चेयरमैन कि नहीं बनाया गया है - दिनेश कुमार को
वर्ष 2020 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया जाएगा - विश्व खाद्य कार्यक्रम
किस प्रसिद्ध कवि को सरला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा - नित्यानंद नायक को
आरबीआई ने जम्मू कश्मीर बैंक के सीएमडी आरके शिविर का कार्यकाल कितना बढ़ाया है- 6 महीने
हाल ही में डीआरडीओ ने किस एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- रुद्र्म १
हाल ही में सागर कवच नामक दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभियान कहां आयोजित हुआ - कोच्चि में
प्रत्येक ग्रामीण घर में पेयजल कनेक्शन प्रदान करने वाला देश का पहला हर घर जल राज्य कौन बना है - गोवा
हाल ही में किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के के उषा का निधन हो गया है - केरल की
French open grade slam tennis tournament 2020 का पुरुष एकल किसने जीता है - राफेल नडाल
अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया जाएगा - पाल आर मिलग्राम, रॉबर्ट बी विल्सन
पूरी तरह से डिजिटल हाईटेक क्लासरूम वाला देश का पहला राज्य कौन बना है- केरल
प्रधानमंत्री मोदी ने विजय राजे सिंधिया के सम्मान में कितने रुपए का विशेष स्मारक सिक्का लांच किया है- ₹100 का
विश्व के सबसे बड़े चमकीले गुलाबी हीरे का क्या नाम है जिसकी नीलामी जिनेवा मैग्नीफिसेंट ज्वेलर्स ने की है- the spirit of rosé
अंतरराष्ट्रीय मानक दिवस कब मनाया जाता है - 14 अक्टूबर को
भारतीय सेना ने किस राज्य की पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा कवच अभियान का आयोजन किया है - महाराष्ट्र
साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया जाएगा- लुईस गलुक को
किस राज्य सरकार ने स्वच्छ पेयजल के लिए सुजल योजना शुरू की है - उड़ीसा
महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ? - 25 नवंबर
चक्रवात गती का नामकरण किस देश के द्वारा किया गया है ? - भारत
किस देश ने 2020 के APEC शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है ? - मलेशिया
किस देश ने चंद्रमा के लिए अपना पहला अंतरिक्ष यान चांग'ई'-5 लांच किया है ?-चीन
किस PSU ने ओडिशा में महानदी बेसिन में एक भूकंपीय अभियान शुरू किया है ? - आयल इंडिया
ATP टूर 2020 का खिताब किसने जीता है ? - डेनियल मेदवेदेव
प्रधानमंत्री मोदी किस यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरा होने पर स्मारक सिक्का जारी करेंगे ? - लखनऊ यूनिवर्सिटी
किसे डॉक्टर ऑफ़ साइंस की उपाधि से सम्मानित किया गया है ? - के सिवान
JUGALBANDI : The BJP Before Modi' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?- विनय सीतापति
सेंटिनल-6 माइकल फ्रीलीच उपग्रह किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा किया गया है ?-NASA
अफगानिस्तान की करेंसी क्या है - अफगानी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है - मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा
SBI के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - दिनेश कुमार खारा को
भारत ने इस देश में शहतूत बांध का निर्माण करने के लिए समझौता किया है - अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की राजधानी का नाम क्या है - काबुल
कौन सी कंपनी 2021 में वर्चुअल करेंसी लिब्रा को लॉन्च करेगी - फेसबुक
किसने तीसरी वैश्विक अक्षय उर्जा निवेश बैठक RE-INVEST 2020 का उद्घाटन किया है - नरेंद्र मोदी ने
हाल ही में अमेरिका के किस व्यक्ति ने 8 करोड़ वोट हासिल किए हैं - जो बाएडन ने
Mercedes bench ने HNI ग्राहकों को लुभाने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है - एसबीआई bank
SBI Bank की स्थापना कब हुई थी - 1 जुलाई 1955 में
26/11 आतंकवादी हमले को 26 नवंबर 2020 को 12 साल हो गए हैं यह बड़ा आतंकी हमला किस शहर में हुआ था - मुंबई में
हाल ही में अमेरिका के नए चीफ ऑफ स्टाफ कौन बने हैं - रोन कलेन
15 जनवरी 2021 से लैंडलाइन फोन से मोबाइल पर कॉल करते समय पहले कौन सा अंक लगाना अनिवार्य होगा - 0
किस भारतीय कंपनी को अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का ठेका 25 हजार करोड़ में मिला है - L&T( Larsen & Toubro , स्थापना 7 फरवरी १९३८ , मुंबई)
किसने अफगानिस्तान 2020 सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है - एस जयशंकर जी
किसे भारतीय सेना के नए engineer-in-chief नियुक्त किया गया है - लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह जी
किस कंपनी ने क्रोम एक्शन फीचर को लॉन्च किया है - गूगल ने
भारत और किस देश के बीच हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं - वियतनाम
भारतीय सेना ने कहां पर पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 500 को शुरू किया है - जम्मू कश्मीर में
हाल ही में जिस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है- फिनलैंड
हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने प्रकाश आधारित, दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है- चीन
हाल ही में जिस बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है- भारतीय स्टेट बैंक
जिस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है- राजस्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में जिस मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा जिस मंत्रालय ने आयुष के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यात संवर्धन परिषद गठित करने को लेकर मिलकर काम करने का निर्णय किया है- आयुष मंत्रालय
साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर जो बन गए हैं- जेहान दारुवाला
भारत के जिस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा- पश्चिम बंगाल
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 दिसंबर
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है- अतुल वासन
जिस देश के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है- न्यूजीलैंड
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 2 दिसंबर
हाल ही में जिस राज्य के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र (Organic Certificate) दिया गया है- अरुणाचल प्रदेश
पहली बार ध्वनि की गति से तेज़ विमान उड़ाने वाले अमेरिकी वायुसेना के जिस पूर्व पायलट का 97-साल की उम्र में निधन हो गया- चक यीगर
वह देश जिसने अमेरिका की ट्रैवल कंपनी ट्रिप एडवाइज़र के ऐप समेत 105 ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया है- चीन
भारतीय मूल के जिस हेल्थ एक्सपर्ट को विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन का CEO नियुक्त किया गया है- अनिल सोनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 दिसंबर 2020 को जिस मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो परियोजना
हाल ही में भाजपा के जिस नेता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है- सुशील मोदी
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.