November 2020 Current Affairs
Q.1. महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 25 नवंबर
Q.2. चक्रवात गती का नामकरण किस देश के द्वारा किया गया है ?
Ans. भारत
Q.3. किस देश ने 2020 के APEC शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है ?
Ans. मलेशिया
Q.4. किस देश ने चंद्रमा के लिए अपना पहला अंतरिक्ष यान चांग'ई'-5 लांच किया है ?
Ans. चीन
Q.5. किस PSU ने ओडिशा में महानदी बेसिन में एक भूकंपीय अभियान शुरू किया है ?
Ans. आयल इंडिया
Q.6. ATP टूर 2020 का खिताब किसने जीता है ?
Ans. डेनियल मेदवेदेव
Q.7. प्रधानमंत्री मोदी किस यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरा होने पर स्मारक सिक्का जारी करेंगे ?
Ans. लखनऊ यूनिवर्सिटी
Q.8. किसे डॉक्टर ऑफ़ साइंस की उपाधि से सम्मानित किया गया है ?
Ans. के सिवान
Q.9. JUGALBANDI : The BJP Before Modi' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. विनय सीतापति
Q.10. सेंटिनल-6 माइकल फ्रीलीच उपग्रह किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा किया गया है ?
Ans. NASA
Q.11 अफगानिस्तान की करेंसी क्या है
Ans. अफगानी
Q.12 उत्तर प्रदेश के अयोध्या हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है
Ans. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा
Q.13 SBI के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
Ans. दिनेश कुमार खारा को
Q.14 भारत ने इस देश में शहतूत बांध का निर्माण करने के लिए समझौता किया है
Ans. अफगानिस्तान
Q.15 अफगानिस्तान की राजधानी का नाम क्या है
Ans. काबुल
Q.16 कौन सी कंपनी 2021 में वर्चुअल करेंसी लिब्रा को लॉन्च करेगी
Ans. फेसबुक
Q.17 किसने तीसरी वैश्विक अक्षय उर्जा निवेश बैठक RE-INVEST 2020 का उद्घाटन किया है
Ans. नरेंद्र मोदी ने
Q.18 हाल ही में अमेरिका के किस व्यक्ति ने 8 करोड़ वोट हासिल किए हैं
Ans. जो बाएडन ने
Q.19 Mercedes bench ने HNI ग्राहकों को लुभाने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है
Ans. एसबीआई bank
Q.20 SBI Bank की स्थापना कब हुई थी
Ans. 1 जुलाई 1955 में
Q.21 26/11 आतंकवादी हमले को 26 नवंबर 2020 को 12 साल हो गए हैं यह बड़ा आतंकी हमला किस शहर में हुआ था
Ans. मुंबई में
Q.22 हाल ही में अमेरिका के नए चीफ ऑफ स्टाफ कौन बने हैं
Ans. रोन कलेन
Q.23 15 जनवरी 2021 से लैंडलाइन फोन से मोबाइल पर कॉल करते समय पहले कौन सा अंक लगाना अनिवार्य होगा
Ans. 0 (ZERO)
Q.24 किस भारतीय कंपनी को अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का ठेका 25 हजार करोड़ में मिला है
Ans. L&T ( Larsen & Toubro , स्थापना 7 फरवरी १९३८ , मुंबई)
Q.25 किसने अफगानिस्तान 2020 सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है
Ans. एस जयशंकर जी
Q.26 किसे भारतीय सेना के नए engineer-in-chief नियुक्त किया गया है
Ans. लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह जी
Q.27 किस कंपनी ने क्रोम एक्शन फीचर को लॉन्च किया है
Ans.गूगल ने
Q.28 भारत और किस देश के बीच हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं
Ans. वियतनाम
Q.29 भारतीय सेना ने कहां पर पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 500 को शुरू किया है
Ans. जम्मू कश्मीर में
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.