5 ऐसे बिजनेस आइडिया जो कम लागत में शुरूू करके महीनेे के लाखों रुपए कमा सकते हैं
Health club Yoga classes Garenal Store Cloth Business Dance classes
HEALTH CLUB ( जिम )
आज देखने में आ रहा है कि जनसंख्या के बढ़ने के साथ-साथ आज लोगों में बहुत सारी बीमारियां जैसे शुगर ब्लड प्रेशर और मोटापा आदि बहुत सारी बीमारियां पैदा होनेे लगी है। अगर आंकड़ोंं की बात करेंं तो आज लोग 37% ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और 48% लोग शुगर के मरीज हैं। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आज के समय हमें जीम की ज़रूर है इन सब बीमारियोंं का कारण अधिकतर हमारे शरीर का पसीना ना निकलन है। और आज के समय में जिम एक
बिजनेस मॉडल भी बन चुका है।
- हेल्थ क्लब खोलने के लिए हमें किन चीजों की जरूरत होती है इन बिंदुओं में जानेंगे।
- हेल्थ क्लब खोलने के लिए हमें लाइसेंस लेना पड़ता है क्योंकि यह बहुत जरूरी है।
- भारत में आपको जिम सेंटर लेने के लिए जहां खोलने के लिए आपको पुलिस NOC लेनी पड़ती हैं
- जिम खोलने के लिए अच्छी जगह जो पोष एरिया हो और कम लागत में हम अच्छी मशीनरी ले इन बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है।
- जिम खोलने के लिए हम बैंक की मदद भी ले सकते हैं ऐसी बहुत सारी योजनाएं हैं जिनमें से एक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिसके साथ हम लोन ले सकते हैं और इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं
YOGA CLASS (योगा क्लास)
आज दुनिया के अंदर योगा की पापुलेशन दिन प्रतिदिनबढ़ती जा रही है और अगर आप योगा टीचर हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि इसको आप बिना लागत के भी अपने ही घर में किसी अपने और अच्छे प्लेस में शुरू कर सकते हैं बहुत सारी फ्री पार्किंग ऐसी हैं जहां हम लोगों को योग सिखा सकते हैं और इसके लिए हमें कोई इन्वस्टमेंट नहीं करनी पड़ती लेकिन हां अगर हम इसको एक BRAND बनाना चाहते हैं, एक नाम देना चाहते हैं
तो हमें भारत सरकार से आयुष मंत्रालय के द्वारा इसका सर्टिफिकेट लेना होता है इसके अलावा इसकी और ज्यादा कोई फॉर्मेलिटी नहीं होती इसको आप बड़े आराम से शुरू कर सकते हैं उसके लिए आप अच्छे योगा शिक्षक भी रख सकते हैं।
DANCE CLASS (डांस क्लास)
आज लोगों में डांस का बहुत ज्यादा क्रेज बढ़ता जा रहा है स्कूल और कॉलेज के बच्चों में डांस के प्रति बहुत ही ज्यादा लगाओ होने लगा है और आज हर माता-पिता भी चाहते हैं कि उनके बच्चे डांस सीखे और अगर आप पुरुष हैं या स्त्री इस काम को अगर अपने घर से ही शुरु करते हैं तो आप बिना लागत लगाए इनकम कमा सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक अच्छा डांस टीचर होना बहुत जरूरी है आप अलग से भी डांस टीचर हायर कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है। शादी इत्यादि में जाने से पहले लोग डांस सीख कर के जाते हैं और वहां जाकर के अलग-अलग तरह से अपना प्रदर्शन करते हैं अगर आप एक डांस की अच्छी टीम बना सकते हैं तो यह आपके लिए एक बिजनेस का अच्छा साधन बन जाएगा।
CLOTH BUSINESS (क्लॉथ बिजनेस)
दोस्तों अगर आप कपड़े का व्यापार करना चाहते हैं तो इसमें सबसे जो ज्यादा जरूरी चीज है वह आप की लोकेशन होती है। एक चीज और ध्यान रखें जहां बहुत बड़ी मार्केट हो वहां आपका कपड़े का बिजनेस नहीं चलेगा क्योंकि आपका उस मार्केट में कंपटीशन होना शुरू हो जाएगा ,लोकेशन अच्छी देखिए और यह ध्यान रखिए कि वहां आसपास कोई और ऐसी कपड़े की दुकान ना हो जो आपका बिजनेस कम कर सकें तब आप कपड़े के व्यापार में अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
GARENAL STORE ( जर्नल स्टोर )
दोस्तों जन्नत 2 इनकम सोर्स के लिए एक बहुत ही अच्छा साधन है और यह बिजनेस हमें मंथली 50 से ₹100000 तक की इनकम दे सकता है हमें इस में ध्यान रखना की वह जगह कैसी है जहां जन्नत दूर है क्योंकि उसके आसपास अगर कोई और जलन स्टोर है तो उसमें आपको इनकम कम आएगी दूसरा आपको ध्यान रखना है कि आप ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार बना करके रखें आप उसके साथ होम डिलीवरी भी कर सकते हैं और ग्राहक को बिल्कुल असली दाम पर ही हर चीज भेजें इस बिजनेस को आप बहुत कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं और जनरल स्टोर एक ऐसे साधन हैं जो कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है इसमें उतार-चढ़ाव जरूर रहता है मर्द कभी भी खत्म नहीं होता।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.